Highest charge to officers in Excise Department : आबकारी विभाग में अधिकारियों को उच्चतम प्रभार दिया गया है। दीपम कुमार रायचूरा को भोपाल का सहायक आयुक्त बनाया गया है वही मनीष खरे को इंदौर का सहायक आबकारी आयुक्त बनाया गया है। मध्यप्रदेश शासन के वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा इसे लेकर आदेश जारी किया गया है। इस सूची में 12 लोगों के नाम शामिल हैं।
इस आदेश में लिखा है कि ‘आबकारी आयुक्त से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार जिला आबकारी अधिकारी को सहायक आबकारी आयुक्त के पद का उच्चपद प्रभार दिए जाने के संबंध में आबकारी विभाग के अंतर्गत रिक्त पदों पर कनिष्ठ स्तर के पात्र अधिकारियों को उच्चतर पदनाम के साथ पदस्थ किए जाने राज्य शासन द्वारा शासकीय निर्णय लिया गया है जिससे विभाग के प्रशासनिक तथा विधिक कार्यों का प्रभावी संपादन सुनिश्चित हो सकेगा। आदेश में 12 अधिकारियों को उच्चतम प्रभार दिया गया है।