MP News : लाखों हितग्राहियों के लिए बड़ी खबर, योजनाओं का लाभ लेने इस कार्ड की आवश्यकता, E-Kyc कराना अनिवार्य

MP Beneficiaries, AADHAR E-Kyc: प्रदेश के हितग्राहियों के लिए बड़ी खबर है। अब आधार के बिना उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। वह इस योजना से वंचित हो सकते हैं। वहीं सामाजिक सुरक्षा योजना में हितग्राही द्वारा दिए गए आधार में दर्ज जानकारी ही अब उनके लिए मान्य की जाएगी। इसके लिए सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं।

समग्र पोर्टल पर आधार ईकेवाईसी अनिवार्य

मध्य प्रदेश में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया हैं। सामाजिक सुरक्षा योजना में हितग्राही द्वारा आधार के जरिए अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी। विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर कहा गया कि विभाग के समस्त योजनाओं में समग्र पोर्टल पर आधार ईकेवाईसी को अनिवार्य किया जाए।

केवाईसी कराने की कार्रवाई शुरू

वही पोर्टल पर आधारित ई-केवाईसी कराने की कार्रवाई शुरू हो गई है। हितग्राही सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में समग्र पोर्टल पर जाकर आधार ई-केवाईसी का काम पूरा कर सकते हैं। समग्र पोर्टल पर आधार ई केवाईसी का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं विभाग के सभी योजनाओं में आधार में दर्ज जानकारी जैसे नाम, लिंग, जन्म दिनांक, पता आदि को भी मान्य किया जाएगा। वही जिनके आधार कार्ड योजना से जुड़े रहेंगे। उन्हें ही अब शासकीय योजना का लाभ मिलेगा।

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिनमें मध्य प्रदेश पशुपालन लोन योजना सहित सीखो कमाओ योजना, कन्या विवाह योजना सहित लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना आदि योजनाएं शामिल है। इसके अलावा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना आदि का लाभ भी हितग्राहियों को दिया जाता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News