MP News : आज से मध्य प्रदेश के मेडीकल लैब टेक्नीशियन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

Indefinite strike of all medical lab technicians : आज से मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल लैब टेक्नीशियन अपनी 13सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन (हेल्थ सर्विसेस) म.प्र. के आह्वान पर  मेडिकल लैब टेक्नीनिशयन, लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट इस हड़ताल में शामिल हैं। अपनी मांगों को लेकर इंदौर के लेब टेक्नीशियन आज CMHO ऑफिस पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया।

13 सूत्रीय मांगें –

  1. पदनाम परिवर्तन मेडिकल लैब ऑफीसर/मेडिकल लैब टेक्नीकल ऑफीसर
  2. ग्रेड पे 2800 से 4200 करना
  3. प्रमोशन चैनल
  4. संविदा लैब टेक्नीशियनों का नियमितिकरण
  5. टेक्नीशियन असिस्टेंट/लैब असिस्टेंट का ग्रेड पे 2800
  6. लैब अटेंडेंट का ग्रेड पे 2400
  7. 70, 80, 90 प्रतिशत वेतन को 100 प्रतिशत वेतन 2 वर्ष की परीक्षा नियम पूर्व की तरह किया जाए
  8. नियमित पदों की संख्या बढ़ाना एवं पूर्व रिक्त पदों की शीघ्र भर्ती
  9. लैब टेक्नीशियनों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जाएं
  10. रिस्क अलाउंस एवं अतिरिक्त कार्य भत्ता
  11. नॉन प्रेक्टिस अलाउंस, प्राइवेट प्रेक्टिस एवं बेसिक जांचों के साथ लैब चलाने की अनुमति
  12. लैब में कार्य समय और लक्ष्य की पुन:  समीक्षा पर नई गाइडलाइन निर्धारित हो
  13. प्रदेश में लैब टेक्नीशियनों की भर्ती आउटसोर्स या अस्थायी रूप से नहीं करते हुए नियमित पदों पर  भर्ती की जाए

इनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल से प्रदेश के सभी जिला अस्पताल, मेडीकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की आशंका है। इनके हड़ताल पर होने के कारण अस्पतालों में लैब से संबंधित सारे कामकाज ठप रहेंगे और मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। हड़ताली कर्मचारियों ने कहा है कि सरकार के सामने बार बार मांगें रखने पर भी कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है, इसी कारण अब वो अपनी मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रखेंगे।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News