For emergency contact toll free number : देश के कई हिस्सों में बारिश का कहर जारी है। अतिवृष्टि, बाढ़ और भूस्खलन के कारण केरल के वायनाड, उत्तराखंड और हिमाचल में सैंकड़ों लोगों की जान चली गई है वहीं अब भी कई लोग फँसे हुए हैं। इसी के साथ मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। इनमें मध्य महाराष्ट्र और पूर्वी मध्य प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है।
टोल फ़्री नंबर से मिलेगी सहायता
बारिश के मौसम में सावधानी रखने के लिए सरकार बार बार लोगों को आगाह कर रही है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा टोल फ़्री नंबर 1079 जारी करते हुए कहा गया है कि बारिश के दौरान किसी भी तरह की आपात स्थिति में फँसने पर यहाँ संपर्क कर सहायता मांगी जा सकती है। इसके अलावा आंधी तूफान, रेल या सड़क दुर्घटना, भूकंप, आगजनी, रासायनिक-गैस रिसाव जैसी आपदा में फँसने पर भी इस नंबर पर फ़ोन कर मदद मिल सकती है। इसके तहत आपात स्थिति में सहायता के लिए प्रदेशभर में होमगार्ड्स, वालेंटियर और वाहनों की तैनाती की गई है।
बारिश में इन बातों का रखें ख़याल
सरकार द्वारा बारिश या बाढ़ में सुरक्षित रहने के लिए गाइडलाइन भी जारी की जा रही है। अगर आप कहीं बाढ़ वाले इलाक़े में फँस जाते हैं तो कोशिश कीजिए कि पानी से जितना संभव हो दूर रहें। ऐसे में बिजली के खंभों और तारों से भी दूरी बनाए रखें। आपातकालीन संपर्क के लिए अपना मोबाइल फ़ोन चार्ज रखें और नेटवर्क इशू होने पर एमएमएस से संपर्क करें। अपने ज़रूरी काग़ज़ात और अन्य डॉक्यूमेंट्स वॉटरप्रूफ़ बैग्स में सँभालकर रखें। मौसम की ताज़ा स्थिति के बारे में अपडेट रहें। मवेशियों और अपने पालतू जानवरों की सुरक्षा के लिए उन्हें बांधकर न रखें। इसी के साथ अपने साथ एक मेडिकल किट भी ज़रूर रखें और बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं का विशेष ख़्याल रखें।
अति वर्षा और बाढ़ की स्थिति में
नागरिक इन बातों का ध्यान रखें….➡️बाढ़ से बचने संबंधी सभी उपायों की पूरी जानकारी और तैयारी रखें
➡️अफवाहों पर ध्यान न दें, आपात स्थिति में मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1079 पर संपर्क करें@DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh @mohdept #JansamparkMP pic.twitter.com/pG9WlrMEE3
— Jansampark MP (@JansamparkMP) August 2, 2024