भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव (MP Panchayat elections 2022) के प्रथम चरण में 115 विकासखण्डों में शांति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ। कुल 78 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें 77 प्रतिशत महिला, 79 प्रतिशत पुरूष और 9.8 प्रतिशत अन्य मतदाता हैं। खास बात ये है कि सर्वाधिक 87.7 प्रतिशत मतदान जिला राजगढ़ और आगर-मालवा में हुआ है। सबसे कम मतदान रीवा जिले में 65.7 प्रतिशत हुआ है। शिवपुरी जिले में सर्वाधिक 89.9 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। अब दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा।
कर्मचारियों को CM का बड़ा तोहफा, अगस्त से लागू होगी राज्य में पुरानी पेंशन योजना, इन्हें मिलेगा लाभ
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि 7 मतदान केन्द्र में मतदान दूषित होने के कारण वहाँ पर पुनर्मतदान के आदेश दिए गए हैं। इन केन्द्रों पर 25 जून को हुआ मतदान शून्य घोषित कर दिया गया है। पुनर्मतदान 27 जून को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।वही ग्वालियर जिले की जनपद पंचायत घाटीगांव के मतदान केंद्र क्रमांक 138 शासकीय प्राथमिक शाला भवन दुरसेड़ी में पुनर्मतदान कराने के आदेश दिए गए हैं। यहां पर 28 जून 2022 को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक पुनर्मतदान होगा।
इन जगहों पर होगा पुनर्मतदान
- राजगढ़ जिले की जनपद पंचायत राजगढ़ की ग्राम पंचायत बावड़ीपुरा के मतदान केन्द्र क्र. 22 रामपुरिया में सभी पदों (पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य)।
- भिण्ड जिले की जनपद पंचायत रौन के मतदान केन्द्र क्रमांक 52 कन्या माध्यमिक विद्यालय पचोखरा में सरपंच एवं जिला पंचायत सदस्य।
- जिला निवाड़ी की जनपद पंचायत निवाड़ी के मतदान केन्द्र क्रमांक 80 विनवारा में समस्त पदों।
- जिला सीधी की जनपद पंचायत सिहावल के मतदान केन्द्र क्रमांक. 330 एवं 257 में जिला पंचायत सदस्य।
- जिला दमोह की जनपद पंचायत दमोह के मतदान केन्द्र क्रमांक 263 प्राथमिक शाला भवन कांकर में समस्त पदों।
- जिला नरसिंहपुर की जनपद पंचायत करेली के मतदान केन्द्र क्रमांक 134 आमगाँव बड़ा में पंच पद के लिए पुनर्मतदान होगा।
- इसके पहले दतिया जिले की जनपद पंचायत दतिया की ग्राम पंचायत हतलई के मतदान केन्द्र क्रमांक 300 के सभी पदों।
- जिला देवास की जनपद पंचायत बागली की ग्राम पंचायत पुन्जपुरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 229 में पंच पद के लिए ।
- इंदौर जिले की जनपद पंचायत डॉ. अम्बेडकर नगर महू की ग्राम पंचायत हरनिया खेड़ी के मतदान केन्द्र क्रमांक 34 में पंच पद के लिए पुनर्मतदान के आदेश दिये जा चुके हैं। इस तरह से कुल 10 मतदान केन्द्रों में पुनर्मतदान के आदेश दिये गए हैं।
एग्जिट पोल के परिणाम 13 जुलाई को शाम 5:30 के बाद
नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदान के प्रथम चरण 6 जुलाई और द्वितीय चरण 13 जुलाई 2022 के दृष्टिगत 4 से 13 जुलाई की शाम 5 बजे तक प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में ओपीनियन पोल के प्रसारण पर रोक रहेगी।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने बताया कि एग्जिट पोल के परिणाम भी द्वितीय चरण 13 जुलाई 2022 के मतदान की समाप्ति के समय शाम 5 बजे के आधे घण्टे बाद ही प्रकाशित-प्रसारित किये जा सकेंगे।