आज से MP से चलेगी ये 3 स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल, इन जिलों को लाभ, कई ट्रेनें रद्द, समय में भी बदलाव

Indian railways

MP Railway News : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। आज से एमपी से 4 स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है।15 अप्रैल से रतलाम मंडल के रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर ठहराव के साथ उधना से भगत की कोठी के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 12 फेरों का संचालन स्पेशल किराए के साथ करेगी। स्पेशल ट्रेन उधना से प्रत्येक शनिवार को और भगत की कोठी से प्रत्येक रविवार को रवाना होगी। वही 16 मई से तीर्थ यात्रियों के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी, जो इंदौर, भोपाल, उज्जैन आदि रेलवे स्टेशनों से होकर जाएगी।

आज से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  1. गाड़ी संख्या 04003 अशोकनगर-नई दिल्ली तीर्थ स्पेशल ट्रेन आज 15 अप्रैल को अशोकनगर स्टेशन से शाम 6 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 4.50 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी।
  2. गाड़ी संख्या 09093 उधना भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, 15 अप्रैल से 24 जून तक उधना से प्रति शनिवार को 13.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(20.10/20.20 ) मंदसौर(21.33/21.35) नीमच(22.25/22.27) होते हुए रविवार को 09.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
  3. गाड़ी संख्या 09094 भगत की कोठी उधना साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, 16 अप्रैल से 25 जून तक भगत की कोठी से प्रति रविवार को 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ (20.25/20.35, रविवार), नीमच(21.30/21.35), मंदसौर (22.14/22.16) एवं रतलाम (23.50/00.00 रविवार) होते हुए सोमवार को 7 बजे उधना पहुंचेगी।
  4. दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसिराबाद, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन, पाली एवं लूनी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
  5. ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 1 सेकंड कम थर्ड एसी, 4 थर्ड एसी,12 स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

15 अप्रैल से 29 मई तक 2 ट्रेनों का समय बदला

  1. उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर-4 पर वॉशेबल एप्रॉन का मरम्मत कार्य किए जाने के कारण 15 अप्रैल से 29 मई तक 2 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे के अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।
  2. गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-बांदा-ओहन-सतना होकर गन्तव्य को जाएगी। यह गाड़ी फतेहपुर एवं प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर नहीं जाएगी।
  3. गाड़ी संख्या 04252 एलटीटी-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया सतना-ओहन-बांदा होकर गन्तव्य को जाएगी। यह गाड़ी प्रयागराज जंक्शन एवं फतेहपुर स्टेशन पर नहीं जाएगी।
  4. ट्रेन नंबर 12645 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 अप्रैल से, ट्रेन नंबर 12643 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 12147 कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 18 अप्रैल से दोपहर 1:10 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचा करेगी।

ये ट्रेनें रद्द, समय में भी परिवर्तन

  1. 21 अप्रैल को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर। वही रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08703/08704 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर रद्द रहेगी।
  2. 19 अप्रैल को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना होगी।
  3. 20 अप्रैल को भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस तीन घंटे,
  4. निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस चार घंटे,
  5. इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस चार घंटे देरी से रवाना होगी।
  6. मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस एक घंटे देरी से रवाना होगी।
  7. 21 अप्रैल को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस चार घंटे देरी से रवाना होगी।
  8. दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस एक घंटे 15 मिनट
  9. गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल दो घंटे लेट
  10. केवटी से चलने वाली 08816 केवटी-रायपुर डेमू पैसेजर स्पेशल एक घंटे लेट
  11. रायपुर से चलने वाली 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेजर स्पेशल एक घंटे देरी से रवाना होगी।
  12. 21 अप्रैल को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगा।
  13. डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08705 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी।
  14. 20 अप्रैल को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर रवाना होगी एवं यह गाड़ी गोंदिया-उसलपुर-कटनी के बीच रद्द रहेगी।

नोट- यात्री कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)