MP से अप्रैल में चलेंगी 4 स्पेशल ट्रेनें, ये जिले होंगे लाभान्वित, 5 में अतिरिक्त कोच, 5 ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ा, 6 रद्द, जानें वंदे भारत पर अपडेट

mp rail news

MP Railway News : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अप्रैल से कई समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलने वाली है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से पांच स्पेशल ग्रीष्मकालीन ट्रेनों की घोषणा है। इसके तहत रतलाम मंडल ने मुंबई से उतर भारत के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा की। इसमें मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम, मुंबई सेंट्रल-कानपुर, उधना-हिसार, सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।वही मुंबई, उधना, सूरत, इंदौर के बाद अहमदाबाद से भी पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इससे पूर्वांचल में रहने वाले यात्रियों को लाभ होगा।

अप्रैल से चलेगी स्पेशल ट्रेन

  1. गाड़ी संख्‍या 09417 अहमदाबाद-पटना साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 3 अप्रैल से 26 जून तक अहमदाबाद से प्रति सोमवार को सुबह 09.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन होते हुए मंगलवार को रात 21.05 बजे पटना स्‍टेशन पहुंचेगी।
  2. गाड़ी संख्‍या 09418 पटना-अहमदाबाद साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 4 अप्रैल से 27 जून तक पटना से प्रति मंगलवार को रात 23.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन होते हुए प्रति गुरुवार को 11.20 बजे अहमदाबाद स्‍टेशन पहुँचेगी।
  3. ट्रेन नंबर 09343 डा. आंबेडकर नगर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 7 अप्रैल से 30 जून तक डा. आंबेडकर नगर से पटना के लिए चलेगी। डा. आंबेडकर नगर से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 5.05 बजे ट्रेन रवाना होगी और 5.20 बजे इंदौर होते हुए अगले दिन शनिवार को दोहपर 3.30 बजे पटना पहुंचेगी।
  4. ट्रेन नंबर 09344 पटना-डा. आंबेडकर नगर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक पटना से डा. आंबेडकर नगर के लिए चलेगी। ट्रेन पटना से प्रत्येक शनिवार को सुबह 7.20 बजे रवाना होकर रविवार शाम 6.15 बजे डा. आंबेडकर नगर पहुंचेगी ।
  5. इस समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मुरवाडा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, 15 स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी कोच रहेंगे।

इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

  1. गाड़ी संख्या 08212 बिलासपुर- कोरबा पैसेंजर स्पेशल में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से एक अप्रैल से 30 जून तक उपलब्ध रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 18239- 18240 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस में भी एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से एक अप्रैल दी जा रही है। यह सुविधा 30 जून तक जारी रहेगी।
  3. गाड़ी संख्या 12856- 12855 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दो अप्रैल से एक जुलाई तक उपलब्ध रहेगी।

इन ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ा

  1. ट्रेन नंबर 11039/11040 कोल्हापुर-गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस का 6 महीने के लिए प्रायोगिक ठहराव की सुविधा देने की घोषणा की है। आज 28 मार्च को गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस जलंब जंक्शन स्टेशन में 3.59 बजे पहुंचकर चार बजे रवाना होगी।
  2. इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का बदरवास स्टेशन पर ठहराव अब 26 सितंबर तक बढ़ा दिया है।
  3. इंदौर-जोधपुर रणथंभौर एक्सप्रेस का सुवासरा स्टेशन पर ठहराव 2 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।
  4. इंदौर-बिलासुपर एक्सप्रेस का गोसलपुर, देवरी, डुन्डी स्टेशन पर ठहराव 3 अक्टूबर तक किया गया है।
  5. इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस का किशनगढ़ औ लक्ष्मणगढ़ सीकर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव शुरू किया है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  1. गाड़ी संख्या 11651/11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जबलपुर से 27 मार्च 2023 और सिंगरौली से 28 मार्च 2023 तक निरस्त रहेंगी।
  2. गाड़ी संख्या 22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस सिंगरौली से आज 28 मार्च को निरस्त।
  3. 28 मार्च को छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस से चलने वाली 11039 छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस और 30 मार्च को गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया-छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  4. 29 मार्च को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस पुणे से 4 घंटे 41 मिनिट देरी से रवाना होगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर तैयारियां शुरू

  1. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर बड़ा अपडेट है। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल सोमवार से शुरू कर दिया है।
  2. आज मंगलवार को आगरा से पलवल के बीच अलग-अलग चरणों में ट्रायल किया जाएगा, जो 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से होगा। ट्रेन को दोनों ओर से शुरुआत में 90 किमी/घंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा।
  3. इससे वह एक तरफ का कुल 708 किमी का सफर करीब 7 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी।
  4. वंदे भारत एक्सप्रेस में मोटरकार कोच समेत 1128 सीटें और 16 कोच हैं।सुत्रों की मानें तो 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते है।
  5.  वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल पश्चिम मध्य रेलवे ने रेलवे बोर्ड को दिया है, इसमें ग्वालियर स्टेशन पर स्टापेज नहीं रखा है। अगर इस प्रस्तावित शेड्यूल को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल जाती है, तो ग्वालियर को वंदे भारत ट्रेन की सौगात नहीं मिल पाएगी।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)