MP के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, MP से चलेगी ये 4 स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल, इन जिलों को लाभ, 10 ट्रेनें रद्द

Indian railways

MP Railway News : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अप्रैल-मई में 4 समर स्पेशल ट्रेन चलने वाली है। इसका लाभ रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर,खंडवा और हरदा समेत 1 दर्जन जिलों को मिलेगा। इन स्पेशल ट्रेनों में पुणे-दानापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस और रीवा-पनवेल-रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शामिल है। इन ट्रेनों के शेड्यूल और रूट की सारी जानकारी नीचे दी गई है, यात्री सुविधानुसार चेक कर सकते है। वही असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता कर सकते हैं।

अप्रैल-मई में चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

  1. गाड़ी संख्या 01039 पुणे-दानापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 6, 13, 20, 27 मई के अलावा 3, 10, 17 जून 2023 (शनिवार) को पुणे स्टेशन से चलेगी। यह गाड़ी वहां से शाम 7:55 बजे चलकर अगले दिन दोपहर में 12:00 बजे इटारसी आएगी। यहां से 10 मिनट बाद रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 4:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
  2. गाड़ी संख्या 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल 8, 15, 22, 29 मई के साथ 5, 12, 19 जून 2023 (सोमवार) को दानापुर स्टेशन से सुबह 6:30 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी देर रात 1:40 बजे इटारसी आएगी और पांच मिनट बाद रवाना होकर शाम 5:35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।
  3. कुल 22 कोच की यह स्पेशल ट्रेन आते-जाते वक्त दोनों दिशाओं में एमपी के खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना आदि स्टेशनों पर रुकेगी।
  4. ट्रेन संख्या 01751 रीवा-पनवेल साप्ताहिक स्पेशल 17 अप्रैल से 25 जून तक हर सोमवार को दोपहर 12:30 बजे रीवा से चलकर दोपहर 1:50 बजे सतना और दोपहर 2:35 बजे मैहर और रात 11:35 बजे पनवेल पहुंचेगी।
  5. ट्रेन संख्या 01752 पनवेल-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से 27 जून तक हर मंगलवार को दोपहर 12:45 बजे पनवेल से चलकर शाम 6:35 बजे मैहर, शाम 7:05 बजे सतना और रात 8:05 बजे रीवा पहुंचेगी। ट्रेन सतना स्टेशन पर 5 मिनट की जगह 10 मिनट रुकेगी।
  6. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।
  7. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

आज ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  1. बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर – शहडोल मेमू
  2. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल – अम्बिकापुर मेमू
  3. अम्बिकापुर से अनुपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर – अनुपपुर मेमू
  4. अनुपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनुपपुर – मनेंद्रगढ़ मेमू।
  5. शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08739 शहडोल – बिलासपुर मेमू
  6. अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर – शहडोल
  7. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल – अम्बिकापुर मेमू
  8. बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस
  9. मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़ – अम्बिकापुर मेमू और अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर – शहडोल मेमू 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।

16 मई से चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

  1. 16 मई से मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी।यह ट्रेन इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी।
  2. यह ट्रेन 16 मई को इंदौर से पुरी-गंगासागर भव्य काशी यात्रा के लिए रवाना होगी और कुल 10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, कोलकाता, बैद्यनाथ, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों की सैर कराई जाएगी।
  3. इसके लिए यात्रियों को 17 हजार 600 रूपये प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नान एसी स्टैण्डर्ड होटल में रात्रि विश्राम की सुविधा दी जाएगी।
  4. यात्रियों को स्थानीय भ्रमण के लिए नान एसी टूरिस्ट बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी।टिकिट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा।
  5. इस यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड नियमों का पालन होगा। इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर या अधिकृत एजेंट से करा सकेंगे।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)