MP: यात्री कृपया ध्यान दें, नवंबर में ये 46 ट्रेनें रहेंगी रद्द, 10 ट्रेनों के रूट बदले, देखें शेड्यूल-तारीखें

mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों (MP Railway News) के लिए जरूरी है। 19 नवंबर तक अलग अलग रूट की करीब 46 ट्रेनों रद्द रहेंगी। वही रेलवे ट्रेक पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होने के कारण कई ट्रेनों के रूट बदले गए है।ट्रेनों को थोकबंद निरस्त होने और रूट बदलकर चलाए जाने के कारण भोपाल, जबलपुर, इंदौर और रानी कमलापति समेत मंडल के अन्य स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

19 नवंबर तक 46 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

  • 06603/06604 बीना-कटनी-बीना मेमू ट्रेन 11 से 18 नवंबर तक रद्द।
  • 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 18 नवंबर तक।
  • 22161 भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन 10 से 17 नवंबर तक।22162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 18 नवंबर तक।
  • 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन 12 एवं 16 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 15 और 17 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन 14 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • 02186/02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर को दोनों दिशाओं में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 9 से 17 नवंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 19 नवंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन 10 और 17 नवंबर को निरस्त रहेगी।18574 भगत की कोठी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस ट्रेन 12 और 19 नवंबर को निरस्त रहेगी।
  • 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 10 एवं 17 नवंबर को नहीं चलेगी।13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 12 और 19 नवंबर को नहीं चलेगी।
  • 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन 7 एवं 14 नवंबर को निरस्त रहेगी।19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन 10 एवं 17 नवंबर को
  • 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन 12 नवंबर को निरस्त रहेगी।20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को नहीं चलेगी।
  • 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 11 नवंबर को नहीं दौड़ेंगी। 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को निरस्त रहेगी।
  • 20471 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को नहीं चलेगी। 20472 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन 16 नवंबर को निरस्त रहेगी।
  • 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को नहीं चलेगी।18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 14 नवंबर को निरस्त रहेगी।
  • 02181 रीवा-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर को।02182 उदयपुर सिटी-रीवा स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर को निरस्त रहेगी।
  • 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 14 नवंबर को नहीं चलेगी।18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 15 नवंबर नहीं चलेगी।
  • 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन 11 एवं 15 नवंबर को नहीं दौड़ेगी।22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 12 एवं 16 नवंबर को नहीं चलेगी।
  • 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 11, 12 और 15 नवंबर को निरस्त रहेगी।20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन 12, 13 और 16 नवंबर को निरस्त रहेगी।
  • 04044 नजमुद्दीन-अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को नहीं चलेगी।04043 अंबिकापुर-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 17 नवंबर को निरस्त रहेगी।
  • 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन 16 नवंबर को निरस्त रहेगी।20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 17 नवंबर को नहीं चलेगी।
  • 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन 15 नवंबर को।12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 17 नवंबर को।
  • 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन 16 नवंबर को।22170 संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन 17 नवंबर को।
  • 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन 16 नवंबर को।।19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 19 नवंबर को।

इन ट्रेनों के रूट बदले

  • आज 8 नवंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी साउथ-जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर और गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर- बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साउथ होकर चलाई जा रही है।
  • 12121 जबलपुर-निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 11, 13 और 16 नवंबर को वाया कटनी साउथ-कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर गुजरेगी।
  • 11466 जबलपुर-वैरावल एक्सप्रेस 11, 14 और 18 नवंबर को वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर।11465 वैरावल-जबलपुर एक्सप्रेस 12 और 14 नवंबर को वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर।
  • 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 10 से 17 नवंबर तक वाया कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर।18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 11 से 18 नवंबर तक वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई-ओहान-सतना-कटनी होकर।
  • 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 16 और 17 नवंबर को कटनी मुड़वारा-बीना मालखेड़ी-बीना-महादेवखेड़ी होकर जाएगी।12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 16 एवं 17 नवंबर को महादेवखेड़ी-बीना-बीना मालखेड़ी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 9 नवंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सागर-विरांगना लक्ष्मीबाई तथा विरांगना लक्ष्मीबाई-सागर-कटनी मुड़वारा होकर गन्तव्य के लिए चलाई जा रही है।

नोट : यात्रियों से निवेदन है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके यात्रा प्रारम्भ करें।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)