Reservation In Promotion : मंत्री समूह को भेजें जाएंगे सुझाव, प्रावधानों में हो पारदर्शिता

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। लम्बे समय से प्रमोशन में आरक्षण (reservation in promotion) लंबित मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने सुनवाई हुई। इस दौरान सभी राज्यों ने अपना अपना पक्ष रखा। जिसके बाद एमपी समेत सभी राज्यों को अपना पक्ष रखने के लिए 2 हफ्तों का समय दिया गया है। वहीँ अगली सुनवाई 5 अक्टूबर से शुरु होगी। इधर सुप्रीम कोर्ट नेने कहा कि कई वर्षों से मामला लंबित है, जिसके कारण कर्मचारियों (Government Employee) को प्रमोशन नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में अब आगे तारीख नहीं दी जा सकती।

इधर कोर्ट की सुनवाई के बाद सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी कर्मचारी संस्था की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक सुल्तानाबाद भोपाल में हुई। बैठक में सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नति में आरक्षण से संबंधित प्रकरण पर हुई सुनवाई और न्यायालय के आदेश के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही मप्र सरकार द्वारा हाल ही में गठित मंत्री समूह की समिति को सुझाव प्रेषित करने के संबंध में विचार किया गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi