MP School: बंद होने की कगार पर निजी स्कूल, सीएम शिवराज से बड़ी मांग

mp school

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में लंबे समय से कोरोना और लॉकडाउन के कारण कई निजी मप्र स्कूलों (mp school) को शिक्षण शुल्क नहीं (tuition fees) मिल पाया। जिसके बाद अभी स्कूल संचालकों द्वारा स्कूलों को बंद करने की की बात कही जा रही है। ऐसी स्थिति में प्राइवेट स्कूल भी राहत पैकेज की मांग कर रहे हैं।

दरअसल प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा स्कूलों के बंद रहने के बावजूद शिक्षकों को वेतन मुहैया कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही बाकी अन्य मदों पर भी खर्च की जा रही है। वहीं फीस (fees) नहीं मिलने के कारण निजी स्कूलों की हालत खस्ता हो चली है। जिसके बाद राज्य सरकार से राहत राशि की मांग की गई है। इस मामले में कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi