इस खिलाड़ी का कटेगा आज पत्ता! इस टीम के साथ मैदान में उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, हो सकता है बड़ा नुकसान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आज एक बड़े बदलाव के साथ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतर सकती है। आज होने वाले मुकाबले में बड़ा स्कोर बन सकता है, क्योंकि बेंगलुरु के स्टेडियम में हमेशा से ही हाई-स्कोरिंग मुकाबले होते रहे हैं। इस खबर में जानिए कि दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।

  1. मैच: RCB vs GT
  2. स्थान: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
  3. टॉस: 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM

आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने होम ग्राउंड में आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला खेलने वाली है। अब तक टीम ने दो मुकाबले विपक्षी टीमों के मैदान पर खेले हैं। आज टीम की घर वापसी है। दोनों मुकाबलों में टीम ने जीत दर्ज की है। देखना दिलचस्प होगा कि आज होम ग्राउंड पर आरसीबी जीत दर्ज करने में कामयाब होती है या नहीं। टीम का एक बड़ा खिलाड़ी आज इस मुकाबले में बाहर किया जा सकता है।

मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। यह ग्राउंड छोटा है, जिसके चलते यहां रनों का अंबार लग सकता है। टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी, वह 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने का प्रयास करेगी। ऐसे में इस ग्राउंड को देखकर ही प्लेइंग 11 तैयार की जा सकती है।

MP

यह खिलाड़ी हो सकता है बाहर!

दरअसल, आरसीबी आज होने वाले इस मुकाबले में सुयश शर्मा को बाहर कर सकती है। अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले बल्लेबाजी करती है, तो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर सुयश शर्मा की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। दरअसल, अब तक सुयश शर्मा का प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा है। ऐसे में आरसीबी, सुयश शर्मा की जगह स्वप्निल सिंह को भी मौका दे सकती है। हालांकि, टीम पिछले दो मुकाबलों में बेहद संतुलित नजर आई है। बल्लेबाजी टीम की बेहद शानदार रही है, लेकिन टीम में स्पिन विभाग में कमी देखने को मिली है। ऐसे में स्पिन गेंदबाजी को लेकर टीम बड़े बदलाव कर सकती है। आरसीबी की टीम में क्रुणाल पंड्या जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जबकि लियाम लिविंगस्टोन भी गेंदबाजी कर सकते हैं। मगर आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ नजर आ सकती है।

गुजरात टाइटंस की टीम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं

वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। दरअसल, गुजरात टाइटंस पिछले मुकाबले की टीम के साथ ही मैदान में उतर सकती है। गुजरात के पास शुभमन गिल, जोस बटलर और साईं सुदर्शन जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं। साईं सुदर्शन आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पिछले दो मुकाबलों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि टीम में रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया जैसे हार्ड-हिटर भी मौजूद हैं। गुजरात की टीम को मजबूत गेंदबाजी देने के लिए राशिद खान और कैगिसो रबाडा भी अपना योगदान दे सकते हैं।

दोनों टीमों की आज के लिए प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

इम्पैक्ट प्लेयर: स्वप्निल सिंह

गुजरात टाइटंस:  शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

इम्पैक्ट प्लेयर: इशांत शर्मा


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News