UP Weather : 24 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज, फिर बादल बारिश के आसार, पढ़े मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

24 घंटे बाद प्रदेश का मौसम पूरी तरह से बदल सकता है। 3 अप्रैल को प्रदेश के दोनों हिस्सों में बूंदाबांदी के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।इसके बाद तापमान में इजाफा होगा और गर्मी बढ़ेगी।

UP Weather Update : आज बुधवार को उत्तर प्रदेश का मौसम साफ और शुष्क रहेगा लेकिन गुरूवार को प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।पश्चिमी विक्षोभ के असर से 3 अप्रैल गुरुवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 3 दिनों के लिए 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी और अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।

MP

7 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

  • 2 अप्रैल को पश्चिमी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है लेकिन  पूर्वी हिस्से में बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
  • 3 अप्रैल गुरुवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, मैनपुरी, इटावा, ललितपुर, जालौन, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर है।
  • 4 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा। 5 और 6 अप्रैल को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है। 7 अप्रैल को भी प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।

अप्रैल मई में गर्मी का असर होगा तेज

  • इस साल गर्मियों के सीजन में अप्रैल से जून के बीच पिछले वर्षों के मुकाबले अधिक तापमान और लू (हीटवेव) वाले दिनों की वृद्धि होगी।अप्रैल से जून के बीच में लू का ज्यादा असर विशेषतौर पर दक्षिणी और विंध्य रीजन समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में दिखेगा।
  • सोनभद्र,मिर्जापुर, विंध्य क्षेत्र, प्रयागराज, बुंदेलखंड और तराई समेत अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। वहीं रातें भी पिछले वर्षों की अपेक्षा गर्म होंगी। इस साल अप्रैल से जून के बीच बारिश भी सामान्य से कम होगी।

UP Weather : 24 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज, फिर बादल बारिश के आसार, पढ़े मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News