MP Weather: 5 वेदर सिस्टम एक्टिव, 10 जिलों में भारी बारिश-बिजली का अलर्ट, 48 घंटे में होगी ग्वालियर में मानसून की एंट्री

Pooja Khodani
Updated on -
chhattisgah weather

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।मध्य प्रदेश के 80 प्रतिशत क्षेत्र में मानसून ने दस्तक दे है और 25 जून तक पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा। वर्तमान में 5 वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिसके कारण नमी आ रही है।  एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज मंगलवार 21 जून 2022 को 10 संभागों में हल्की बारिश और 10 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वही 10 संभागों में बिजली गिरने और चमकने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया है।

MP Weather: भोपाल में मानसून की धमाकेदार एंट्री, 16 जिलों में भारी बारिश-बिजली का अलर्ट, जानें शहरों का हाल

मौसम विभाग (MP Weather alert ) के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस खरगोन में दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे के दौरान शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर व भोपाल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, चंबल संभाग में कई इलाकों, नर्मदापुरम संभाग के जिलों, इंदौर व उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई। आज मंगलवार 21 जून 2022 को सभी संभागों में हल्की और 10 जिलों डिंडौरी, बैतूल, बालाघाट,राजगढ, रायसेन, धार, उज्जैन, अनूपपुर, मंडला और सिवनी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही गरज चमक के साथ  सभी 10 संभागों में बिजली चमकने-गिरने और 20 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast ) के अनुसार, इंदौर में जून अंत तक औसत बारिश का कोटा पूरा होने के आसार है। अब तक 54.6 मिमी बारिश हुई है और जुलाई व अगस्त माह में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। गुना, अशोकनगर, शिवपुरी में मानसून के पहुंचने के बाद अगले 48 घंटे में ग्वालियर में दस्तक देने के आसार है। दो दिनों में ग्वालियर, भिंड, श्योपुर व मुरैना में मानसून का आगमान हो सकता है।

यह भी पढे.. CG Weather: प्रदेश में मानसून एक्टिव, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात की है आशंका

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update ) के अनुसार, वर्तमान में 5 सिस्टम एक्टिव है। एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर एवं उससे लगे पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग और उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। वही इस चक्रवात से लेकर बांग्लादेश तक एक द्रोणिका लाइन और छत्तीसगढ़ से लेकर आंध्र प्रदेश तक एक द्रोणिका लाइन भी मौजूद है। इधर,महाराष्ट्र से लेकर केरल तक एक अपतटीय द्रोणिका लाइन बनी हुई है, इन सिस्टमों के कारण वातावरण में नमी बढ़ रही है और गरज चमक के साथ बारिश हो रही है।

पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड

पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक रायसेन में 50.6, नर्मदापुरम में 49:2, उज्जैन में 42.6, गुना में 32.2, भोपाल में 32.2, छिंदवाड़ा में 29.4, रीवा में 25.2, नौगांव में 23.8, जबलपुर में 17.6, सिवनी में 12, खंडवा में 10, पचमढ़ी में 7.2, सतना में 7.1, दमोह में 7, दतिया में 6.2, रतलाम में 6, खजुराहो में 4.8, मलाजखंड में 4.4, इंदौर में 4.4, नरसिंहपुर में 3, सागर में 1, धार में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।

Rainfall DT 21.06.2022
(Past 24 hours)
Raisen 50.6
Narmadapuram 49.2
Ujjain 42.6
Guna 32.2
Bhopal 32.2
Chindwara 29.4
Bhopal City 29.4
Rewa 25.2
Nowgaon 23.8
Jabalpur 17.6
Seoni 12.0
Khandwa 10.0
Pachmarhi 7.2
Satna 7.1
Damoh 7.0
Datia 6.2
Ratlam 6.0
Khajuraho 4.8
Malanjkhand 4.4
Indore 4.4
Narsinghpur 3.0
Sagar 1.0
Tikamgarh 1.0
Dhar 0.2
Gwalior trace

MP Weather: 5 वेदर सिस्टम एक्टिव, 10 जिलों में भारी बारिश-बिजली का अलर्ट, 48 घंटे में होगी ग्वालियर में मानसून की एंट्री


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News