MP Weather Alert : मध्यप्रदेश में बदलेगा हवाओं का रूख, इस दिन हो सकती है बारिश

mp weather update today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मकर संक्रांति पर्व (Makar Sankranti festival) के बाद लगातार ठंड बढ़ती (Cold rising) जा रही है। हवाओं ने भी अपना रुख बदल दिया है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मौसम विभाग (Meteorological Department of MP) ने सूचना जारी करते हुए कहा कि उत्तर भारत की तरफ से लगातार उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हवाओं (Northeast winds) के कारण प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित पूरे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में चार से पांच फरवरी को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश (Light rain) हो सकती है। प्रदेश में लगातार सर्दी का सितम (Winter) लोगों को सता रहा है। इससे बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों (Warm clothes) के साथ अलाव का सहारा ले रहे हैं।

मौसम विभाग ने जताई आशंका, हो सकती है हल्की बारिश


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।