भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी के कारण मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून फिर से सक्रिय हो गया। पिछले 24 घंटों में 1 दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई है, नदी नाले फिर उफान पर आ गए है और कई गांवों का संपर्क टूट गया है। बरगी और तवा डेम के गेट खोल दिए गए है। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज बुधवार 14 सितंबर 2022 को 26 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज येलो अलर्ट जारी किया गया है।वही 7 संभाग और 5 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की है।
UP Weather: मानसून की सक्रियता बढ़ी, 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
एमपी मौसम विभाग (MP Weather alert ) ने आज बुधवार 14 सितंबर को सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। ग्वालियर और चंबल संभाग में अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट और सागर संभाग के साथ विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, इंदौर, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के साथ सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, वर्तमान में 3 सिस्टम एक्टिव है।एक गहरा कम दबाव का क्षेत्र उत्तर–पश्चिम मध्य प्रदेश पर , एक मानसून ट्रफ जैसलमेर, काेटा से उत्तर–पश्चिम मध्य प्रदेश पर बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र से सतना, पेंड्रा राेड, झारसुगड़ा हाेते हुए बंगाल की खाड़ी तक और काेंकण में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर उत्तर–पश्चिम मध्य प्रदेश पर बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र से हाेकर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इन तीन मौसम प्रणालियाें के असर से बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से लगातार नमी मिल रही है और पूरे मध्य प्रदेश में रुक–रुककर बारिश हो रही है।
CG Weather: मानसून फिर मेहरबान, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी व अरब सागर की नमी के कारण ग्वालियर में मानसून सक्रिय हो गया है, इससे अगले तीन दिन दिनों तक तेज वर्षा के आसार हैं। 14 से 16 सितंबर के बीच ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में भारी वर्षा के आसार हैं। ग्वालियर में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। इंदौर में दो दिन मध्यम वर्षा की गतिविधियां जारी रहेगी। वही नए सिस्टम से ग्वालियर में 15 सितंबर तक मध्यम तो 18 से 21 सितंबर के बीच दूसरा बारिश का दौर आएगा। जबलपुर सहित संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड
पिछले 24 घंटाें के दौरान बुधवार सुबह साढ़े अाठ बजे तक नर्मदापुरम में 84, पचमढ़ी में 71, सागर में 66.6, रायसेन में 65.8, छिंदवाड़ा में 58, गुना में 53.4, मंडला में 51, नरसिंहपुर में 41, इंदौर में 40.2, भाेपाल में 37, नौगांव में 34.6, मलाजखंड में 34.3, रतलाम में 34, शिवपुरी में 33, दतिया में 31.6, सिवनी में 31.4, दमाेह में 30, रीवा में 28.2, खरगाेन में 25.4, खंडवा में 24.8, जबलपुर में 20, ग्वालियर में 19.7, खजुराहाे में 19.6, सतना में 16.9, उज्जैन में 16.4, बैतूल में 14, सीधी में 13.8, धार में तीन, उमरिया में 2.6 मिलीमीटर वर्षा हुई।
Rainfall DT 14.09.2022
(Past 24 hours)
Narmadapuram 84.0
Pachmarhi 71.6
Sagar 66.6
Raisen 65.8
Chindwara 58.0
Guna 53.4
Mandla 51.0
Narsinghpur 41.0
Indore 40.2
Bhopal 37.0
Nowgaon 34.6
Malanjkhand 34.3
Ratlam 34.0
Bhopal City 32.4
Seoni 31.4
Damoh 30.0
Rewa 28.2
Khargone 25.4
Khandwa 24.8
Jabalpur 20.0
Gwalior 19.7
Khajuraho 19.6
Satna 16.9
Ujjain 16.4
Betul 14.0
Sidhi 13.8
Dhar 3.0
Umaria 2.6
Shivpuri 33.0
Datia 31.6