भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है, सोमवार से मानसून की गतिविधियों में तेजी आएंगी और 18 अगस्त कर बारिश का दौर जारी रहेगा। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब के क्षेत्र के आज तीव्र होने की संभावना है। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज रविवार 14 अगस्त 2022 को 27 जिलों में भारी से अति बारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वही 7 संभागों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
15 अगस्त पर इन पुलिसकर्मियों को मिलेगा तोहफा, होंगे केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित
एमपी मौसम विभाग (MP Weather alert ) के अनुसार, आज रविवार 14 अगस्त को सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। वही 5 संभागों और 5 जिलों में भारी से अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम और चंबल संभाग के साथ पन्ना, छतरपुर, दमोह, सागर और सीहोर जिलों में भारी से अति भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वही रीवा, सागर, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, भोपाल और शहडोल में बिजली गिरने और चमकने के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast ) के अनुसार, वर्तमान में उत्तरी बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई तक फैले संयुग्मित चक्रवातीय परिसंचरण के साथ सक्रिय है। वहीं उत्तरी अरब सागर में सक्रिय अतिनिम्न दाब क्षेत्र के दुर्बल होने की संभावना बनी हुई है। मानसून टर्फ डिप्रेशन के केंद्र से लेकर जोधपुर-शिवपुरी और सीधी-जमशेदपुर-दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। वही डिप्रेशन से लेकर दक्षिणी राजस्थान तक अन्य टर्फ लाइन गुजर रही है। दक्षिणी गुजरात से महाराष्ट्र तट तक अपतटीय टर्फ सक्रिय है। वहीं मध्य पाकिस्तान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ भी अवस्थित है।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Today) के अनुसार, बालाघाट, सिवनी, आसपास के मंडला/कान्हा, निवारी/ओरछा, छतरपुर और शिवपुरी में गरज के साथ तेज बौछारें जारी रहने की संभावना है। टीकमगढ़, दतिया / रतनगढ़, श्योपुर, खजुराहो, डिंडोरी, भिंड, नरसिंगपुर, दमोह और सागर जिले और विदिशा, हरदा, बैतूल, गुना, अशोकनगर, कटनी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली मुरैना और ग्वालियर में हल्की बारिश पूर्वाह्न में जिला। अगले 24 घंटों में रीवा, शहडोल, जबलपुर संभाग के कई जिलों में वर्षा की गतिविधियां जारी रहेंगी।
पूरे हफ्ते का हाल
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update ) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र तैयार हो गया है, इसके प्रबल होते ही अगले दो दिनों में डिप्रेशन में बदलने की संभावना है।इसके बाद यह पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और बारिश की गतिविधियों में तेजी आते ही प्रदेश के कई हिस्सों खास तौर पर पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी वर्षा हो सकती है।वर्तमान में एक मानसून ट्रफ मध्य प्रदेश से होकर बंगाल की खाड़ी तक बने कम दबाव के क्षेत्र के बीच बनने से नमी मिल रही है।
- 17 अगस्त तक मानसून ट्रफ के सक्रिय होने और अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में बने रहने की संभावना है।
- अगले दो से तीन दिन में इंदौर में अच्छी वर्षा हो सकती है।
- 15 अगस्त के बाद भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार वर्षा के आसार हैं।
- ग्वालियर में इस महीने की पहली भारी वर्षा 15 व 16 अगस्त को देखने को मिलेगी। प्रदेश में 18 अगस्त तक लगातार वर्षा का दौर जारी रहेगा।
- 15 अगस्त से भोपाल, नर्मदापुरम, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर में भारी वर्षा होने के आसार हैं।
अबतक की जिलेवार अपडेट
- छतरपुर के गुढ़ा खुर्द गांव के पास उत्तरप्रदेश के पलका गांव से अपनी बुआ के यहां राखी बंधवाने के लिए गुढ़ा कला गांव जा रहा अरविंद अहिरवार युवक बाइक समेत नाले में बह गया। गांव के कुछ युवकों ने नाले में कूद कर युवक को बाहर निकाल लिया। जा रहा था।
- शिवपुरी में शनिवार रात भारी बारिश से नदी नाले उफान पर आते ही बाढ़ जैसे हालात बन गए। बारिश का पानी गलियों, सड़कों और मकानों में भर गया है। नवाब साहब रोड इलाके में उफनाए नाले में कार बह गई, कई बाइकें भी पानी में बहती दिखीं। शहर के पुराने बस स्टैंड के पास कॉलोनी में 8 फीट लंबा मगरमच्छ पानी में दिखाई दिया। नेशनल पार्क की टीम ने एक जगह से एक मगरमच्छ का रेस्क्यू कर लिया।
पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड
- बीते 24 घंटे के भीतर इंदौर में 0.3 मिमी वर्षा हुई है। इस मानसून सीजन में अब तक 815.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
- बीते चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सागर और सिवनी में 2-2 इंच हुई।
- मंडला और सीधी में डेढ़-डेढ़ इंच, मलजखंड और दमोह में एक-एक इंच, भोपाल, उमरिया, गुना, पचमढ़ी और रीवा में आधा-आधा इंच पानी गिरा।
- उज्जैन, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, रतलाम, रायसेन, खजुराहो, छिंदवाड़ा, नौगांव, दतिया, ग्वालियर, बैतूल, धार और इंदौर में हल्की बारिश हुई।
- शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सीधी में 28, दमोह में 13, नर्मदापुरम में आठ, रीवा व उमरिया में सात, शिवपुरी में छह।
- जबलपुर में 5.4, भोपाल में पांच, खजुराहो में चार, सतना में तीन, ग्वालियर, नौगांव व मंडला में दो, उज्जैन में एक, सागर में 0.4, इंदौर में 0.3, बैतूल में 0.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।