भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नए सिस्टम के बनने से मध्य प्रदेश में 9 और 10 सितंबर को झमाझम बारिश की संभावनाएं बन रही है। हालांकि अभी बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से मिल रही नमी के कारण कहीं कहीं जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज मंगलवार 6 सितंबर 2022 को सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। वही 24 जिलों में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की है।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather alert ) ने आज मंगलवार 6 सितंबर को सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। नर्मदापुरम संभाग के अनेक स्थानों, रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभाग के कुछ स्थानों पर, इंदौर और उज्जैन संभाग में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल और भोपाल संभाग के साथ छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, टीकमगढ़, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी और निवाड़ी में बिजली गिरने और चमकने की संभावना है।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, 8 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है, इससे बारिश की गतिविधियां और तेज होने के आसार हैं। मंगलवार दोपहर बाद जबलपुर से लेकर नर्मदापुरम और भोपाल तक बारिश के आसार हैं।आज भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, कटनी, जबलपुर, डिंडोरी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम में बारिश हो सकती है। वही इंदौर समेत ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, बुंदेलखंड और बघेलखंड के इलाकों में बादल छाए रहेंगे।
मध्य-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बनने और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। अगले 48 घंटे में जबलपुर सहित संभाग में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला और बालाघाट में भारी वर्षा की संभावना है।9 व 10 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर व शहडोल संभाग के जिलों में अच्छी वर्षा होने की संभावना है।10 सितंबर के आसपास इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग में गरज-चमक के साथ झमाझम वर्षा हो सकती है।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, मानसून ट्रफ हिमालय क्षेत्र में है, लेकिन कर्नाटक से तमिलनाडु तक बनी ट्रफ लाइन के कारण बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से मिल रही है, जिसके कारण बारिश हो रही है। वही मानसून ट्रफ लाइन हिमालय की तराई से होकर गुजर रही है और हवाओं का रुख उत्तर पश्चिम से हो गया है। 48 घंटे में मानसून ट्रफ लाइन स्थिति में आ सकती है, जिससे हवा के रुख में बदलाव आएगा। 9 सितंबर से हल्की बारिश के आसार बनेंगे। वही बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र चक्रवातीय घेरे के साथ विकसित होगा।
पिछले 24 घंटे का बारिश रिकॉर्ड
पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक नरसिंहपुर में 29, बैतूल में 13.6, नर्मदापुरम में 13.4, सागर में 2.2, सिवनी में 1.6, सीधी में 1.4, इंदौर में 1.3, शिवपुरी में एक मिलीमीटर वर्षा हुई।
Rainfall DT 06.09.2022
(Past 24 hours)
Narsinghpur 29.0
Betul 13.6
Narmadapuram 13.4
Sagar 2.2 mm
Seoni 1.6 mm
Sidhi 1.4 mm
Indore 1.3 mm
Shivpuri 1.0 mm