भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक साथ 4 सिस्टम एक्टिव होने से मध्य प्रदेश (MP Weather Update Today) में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। 72 घंटे तक अभी मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार है। पिछले 24 घंटे में एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश और ओले देखने को मिले है, जिसके चलते किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।वही तापमान में भी उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार चल रहा है। एमपी मौसम विभाग ने आज रविवार 9 जनवरी 2022 को सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश (Rain) की संभावना जताई है। वही एक दर्जन जिलों में बिजली गिरने और चमकने के साथ ओलावृष्टि के लिए ऑरेंज अलर्ट और कई जिलों में घना कोहरे की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
VIDEO: MP में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर, किसान परेशान
मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, वर्तमान में 4 वेदर सिस्टम एक साथ एक्टिव है। वर्तमान में पाकिस्तान और उत्तर भारत के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात, पूर्वी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात और इसके प्रभाव के चलते दक्षिणी मप्र तक एक ट्रफ भी बना हुआ है। इसके अतिरिक्त मप्र के ऊपर जेट स्ट्रीम है, जिसके चलते बारिश और ओले गिर रहे है, हालांकि 11 जनवरी के बाद मौसम के साफ होने के आसार है। सोमवार से भोपाल, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद संभागों के जिलों में मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगेगा। प्रदेश के शेष संभागों में 11 जनवरी तक बादल बने रह सकते हैं।
कर्मचारियों और पेंशनरों को नए साल का तोहफा, अब मिलेगी यह सुविधा
मौसम विभाग (MP Weather Report) के अनुसार, वर्तमान में उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ (WD) एक चक्रवातीय परिसंचरण (Cyclonic circulation ) के रूप में ऊपरी क्षोभमंडल में संयुग्मित ट्रफ (Trough aloft in upper troposphere) के साथ समुद्र तल से 3.1 किमी व 7.6 किमी की ऊँचाई के मध्य अवस्थित है। इसके प्रभाव में पूर्वी राजस्थान के ऊपर प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण (Induced Cyclonic Circulation) अभी भी सक्रिय है, जिससे होकर अन्य ट्रफ लाइन (Trough) दक्षिणी मध्य प्रदेश तक गुजर रही है।11 जनवरी के बाद मौसम के साफ होने और ठंड बढ़ने के आसार है।
MP Weather Update Today 9 January 2022
इन संभागों में बारिश के आसार
सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।
इन जिलों गरज चमक के साथ बिजली और ओलावृष्टि
शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बिजली गिरने/चमकने का येलो अलर्ट
रीवा और सागर संभाग के जिलों । इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मध्यम कोहरे की संभावना
सागर, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों के साथ भोपाल, रीवा और सतना। इसके लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकार्ड
बीते चौबीस घंटों के दौरान बैतूल में 30.4 मिमी, छिंदवाड़ा में 28.2 मिमी, नरसिंहपुर में 18, सतना में 17.6 और सागर में 16.6 मिमी पानी बरसा। राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटों के दौरान 7.2 मिमी बारिश हुई।
Rainfall DT 09.01.2022
(Past 24 hours)
Betul 30.4
Chindwara 28.2
Narsinghpur 18.0
Satna 17.6
Sagar 16.6
Tikamgarh 14.0
Seoni 13.6
Damoh 10.0
Rewa 10.0
Khajuraho 9.0
Guna 7.8
Bhopal 7.2
Umaria 6.2
Pachmarhi 5.8
Sidhi 4.2
Indore 4.0
Jabalpur 4.0
Khandwa 2.0
Hoshangabad 1.8
Mandla 1.3
Shajapur 1.1
Raisen 1.0
Nowgaon 1.0
Dhar 0.7
Gwalior 0.6
Datia trace
Bhopal City 6.7mm