भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP Weather Update Today) के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। बर्फीली हवाओं के चलते ठंड और शीतलहर का कहर जारी है और कई जिलों में कोहरा भी छाया हुआ है। पिछले 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान ग्वालियर में 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। एमपी मौसम विभाग ने आज मंगलवार 18 जनवरी 2022 को 9 जिलों में शीतलदिन से तीव्र शीतलदिन (Cold Day) और 13 जिलों में मध्यम से घने कोहरे (Fog) के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।वही नए वेदर सिस्टम बनने से 3-4 दिन बाद फिर बारिश (Rain) के संकेत मिल रहे है।
MP Weather: फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में शीतलहर-घने कोहरे का अलर्ट, कोल्ड डे की चेतावनी
मौसम विभाग (MP Weather Update) के मुताबिक, वर्तमान में राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है और आज मंगलवार को भी एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने के आसार है, जिसके चलते मौसम और तापमान में परिवर्तन के आसार है। हवा के ऊपरी भाग में बने इस वेदर सिस्टम के असर से राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।वही 20 के बाद बारिश के आसार भी बन रहे है।
मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के मुताबिक पाकिस्तान से आ रही हवाओं के कारण कोहरा और ठंड का असर देखने को मिल रहा है।राजस्थान में बनने वाले चक्रवात से 22 जनवरी के बाद कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वी मध्यप्रदेश महाकोशल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में देखने को मिलेगा और 22 जनवरी के बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 21 के बाद ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, इंदौर और भोपाल संभागों में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं।इसके सक्रिय होने से 22 जनवरी के बाद कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़े… MP College Exam 2022: ऑफलाइन ही होगी कॉलेज परीक्षाएं, गृह मंत्री का बड़ा बयान
मौसम विभाग (MP Weather Department) के अनुसार, सोमवार को भिंड, ग्वालियर, विदिशा, राजगढ़, शिवपुरी, टीकमगढ़, सिवनी में तीव्र शीतल दिन रहा। इसी तरह रायसेन, गुना, अशोक नगर, मुरैना, छतरपुर, सीधी, दमोह, जबलपुर, शहडोल, शाजापुर एवं नीमच जिलों में शीतल दिन रहा।मंगलवार की सुबह ग्वालियर-चंबल, रीवा, जबलपुर, सागर, गुना, एवं उज्जैन संभागों के जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, रीवा, सतना एवं टीकमगढ़ जिलों में घने कोहरे की वजह से दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही।वही उमरिया में 4.7, नौगांव, खजुराहो व में दतिया 05 और गुना में 5.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा
इन राज्यों में बारिश के आसार
पश्चिमी विक्षोभ के 21 जनवरी से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। 19 और 20 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है। हिमालयी क्षेत्रों यानी हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर और उत्तराखंड में 18 जनवरी मौसम बदलने के आसार है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान में 21 से 23 जनवरी तक बारिश हो सकती है।
MP Weather Update Today 18 January 2022
9 जिलों में शीतलदिन से तीव्र शीतलदिन का येलो अलर्ट
रीवा, सतना,सीधी, टीकमगढ़, छतरपुर, सिंगरौली, ग्वालियर, दतिया, भिंड,
13 जिलों में मध्यम से घने कोहरे का येलो अलर्ट
भिंड, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, सागर, टीकमगढ, छतरपुर, रीवा, सतना, सीधी, उज्जैन, निवाड़ी और शाजापुर