खेल डेस्क: रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया आईपीएल फाइनल मैच मुंबई इंडियंस ने जीत लिया है| फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा और आखिरी गेंद पर मुंबई विकेट के साथ ही विजेता बन गया| फाइनल में मुंबई ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 1 रन से हराया। उसने पिछले 7 साल में चौथी बार यह खिताब जीता है। इससे पहले वह 2013, 2015 और 2017 में चैम्पियन रह चुका है। इसके साथ ही मुंबई आईपीएल की सबसे सफल टीम बनी। मुंबई ने 2017 में भी एक रन से फाइनल जीता था। तब उसने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को 1 रन से हराया था।
मैच जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए इनाम में मिलेंगे। हारने वाली टीम को 12.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। पिछले साल चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर विनर प्राइज मनी अपने नाम की थी। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए. जवाब में चेन्नई 148 रन ही बना सकी. इसी के साथ ही मुंबई 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है|
अंतिम 4 ओवर
20वां ओवर: मलिंगा ने इस ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट झटके. इसी के साथ मुंबई ने खिताब पर कब्जा कर लिया.
19वां ओवर: चेन्नई का स्कोर 141-5 (रन-विकेट). बुमराह ने एक बार फिर टीम को सफलता दिलाई और ओवर की दूसरी गेंद पर चेन्नई को 5वां झटका देते हुए ब्रावो को 15 रन पर चलता किया. रवींद्र जडेजा 2 रन और शेन वॉटसन 76 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
18वां ओवर: चेन्नई का स्कोर 132-4 (रन-विकेट). क्रुणाल पंड्या के इस ओवर में वॉटसन ने लगातार 3 छक्के लगाकर मैच को पलट दिया. इस ओवर में 20 रन बने. ड्वेन ब्रावो 15 रन और शेन वॉटसन 75 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
17वां ओवर: चेन्नई का स्कोर 112-4 (रन-विकेट). बुमराह ने कसी हुई गेंदबाजी की और महज 4 रन दिए. इस ओवर में 12 रन के निजी स्कोर पर ब्रावो को कैच छूटने की वजह से जीवन दान मिला. ड्वेन ब्रावो 14 रन और शेन वॉटसन 56 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
वॉर्नर को तीसरी बार मिलेगी ऑरेंज कैप
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज पर सबकी नजर रहती है। इस बार लगातार तीसरी बार विदेशी बल्लेबाज को ऑरेंज कैप मिलेगी। डेविड वॉर्नर ने 12 मैच में 692 रन बनाए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर पंजाब के लोकेश राहुल (593) हैं। फाइनल में खेलने वाले खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी के नाम सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने 14 मैच में 414 रन बनाए। वे वॉर्नर से 278 रन पीछे हैं।