खाद्य विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, प्रशासन के आदेश की अवहेलना पर काटे चालान

नीमच।श्याम जाटव।

जिले में कलेक्टर के निर्देशन में दल का गठन किया गया, जिसमें जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार पिंकी साठे,व पुलिस बल साथ था। ऐसे व्यापारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए जो कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे के आदेश की अवेलना कर रात 9:00 बजे के बाद भी प्रतिष्ठानों को खोलकर अपना व्यापार संचालित कर रहे थे। पहली कार्यवाही टूरिस्ट होटल कनावटी मक्खन का ढाबा पर की गई,वहाँ पर बिठाकर आगंतुकों को खाना खिलाया जा रहा था,जबकि नियमानुसार पार्सल सुविधा दी गयी है,उन पर ₹5000 की चालानी कार्रवाई की गई। दूसरी कार्रवाई फवारा चौक स्थित सैनी पान पर हुई, इनकी लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी,इनके द्वारा रात तक दुकान खोलकर ग्राहकों को बिना मास्क पान मसाला, सिगरेट, पान विक्रय करते हैं मौके पर चार ,पांच ग्राहक मिले और उन पर ₹1000 की चालानी कार्रवाई की गई,व दो ग्राहकों के बिना मास्क के 100-100 रुपये के चालान बनाये। तीसरी कार्रवाई महू रोड स्थित सैनी कलेक्शन पर की गई 10:30 बजे दुकान खोल कर ग्राहकों को सामान विक्रय कर रहे थे उन पर भी ₹1000 की चालानी कार्रवाई की गयी । महू रोड स्थित काका कोल्ड ड्रिंक द्वारा रात 10:45 पर ग्राहकों को सामान विक्रय करते पाए गए, उन पर भी ₹1000 की चालानी कार्रवाई की गई। न्यू राजस्थानी ढाबा पर कार्रवाई की गई रात 11:00 बजे ग्राहकों को अंदर बैठा कर भोजन करवाया जा रहा था, लगभग 7 लोग मौके पर मिले उन पर ₹2000 की चालानी कार्रवाई की गई। कलेक्टर के निर्देशन में अभियान सतत जारी रहेगा इसलिए व्यापारियों से निवेदन है कि आदेश का पालन किया जाए।कोरोना संक्रमण की रोकथाम के पालन में बनाये गए नियमो का पालन समस्त व्यापारी द्वारा किया जाए,पालन न करने की दशा में पहली बार चलानी कार्यवाही व उसके पश्चात 188 में कायमी की जाएगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News