मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में कृषि मंत्रालय की नई पहल, शुरु होगी ‘डिजिटल’ खेती

कृषि मंत्रालय

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कृषि मंत्रालय (agriculture ministry) ने हाल ही में देश के छह राज्यों के 100 गांवों को डिजिटल खेती (digital farming) की प्रायोगिक परियोजना (pilot projects) के लिए चुना है। इनमें मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के साथ- साथ उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और आंध्र प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं। डिजिटल खेती को टेक्नॉलॉजी, कृत्रिम दिमाग (artificial intelligence) और डाटा की मदद से किसानों (farmers) के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसे किसान खेती की कई गतिविधयों के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे। इसी सिलसिले में कृषि मंत्रालय ने माइक्रोसॉफ्ट इंडिया (microsoft india) कम्पनी के साथ एक समझौता ज्ञापन बनाया है जो फसल कटाई के बाद उसके प्रबंधन और वितरण हेतु किसानों का एक इंटरफेस तैयार करेगी।

यह भी पढ़ें… अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री भूपेंद्र सिंह, कहा- स्थिति नियंत्रण में, की जा रही व्यवस्थाएं 


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News