भोपाल/इंदौर।
लोकसभा अध्यक्ष औऱ इंदौर सांसद सुमित्रा महाजन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है। महाजन ने आदर्श आचार संहिता लागू होने बाद उनको प्रोटोकॉल के तहत मिली गाड़ियों और सुरक्षाकर्मियों को वापस कर दिया है। उन्होंने कहा कि इंदौर जैसै शांत और सुरक्षित शहर में उन्हें प्रोटोकॉल के तहत मिलने वाली गाड़ियों और सुरक्षाकर्मियों की जरूरत नहीं है। बता दे कि मप्र में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को प्रोटोकॉल के तहत जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा राज्य सरकार उपलब्ध कराती है।
सुमित्रा महाजन ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के कारण 10 मार्च से पूरे देश में (आदर्श) आचार संहिता लागू हो गई है। मैंने उसी दिन से इंदौर में सरकारी गाड़ियों का उपयोग करना बंद कर दिया था लेकिन लोकसभा अध्यक्ष के संवैधानिक पद पर मेरे अब भी आसीन होने के कारण सुरक्षा गार्ड और पुलिस की गाड़ियां मेरी (निजी) गाड़ी के साथ चल रही हैं। संवैधानिक पद पर होने के नाते इंदौर में मेरे राजनैतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य कार्यक्रमों में जाने की सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी प्रोटोकॉल की होती है। अभी न मेरी उम्मीदवारी घोषित हुई है और न ही मैंने कोई चुनावी फार्म भरा है और न ही इंदौर लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हुई है। फिर भी मैं गाड़ी और सुरक्षा व्यवस्था त्याग रही हूं।
सुमित्रा महाजन ने आगे लिखा ‘इंदौर जैसे शांत और सुरक्षित शहर में मुझे प्रोटोकॉल के तहत मिलने वाली इन गाड़ियों और सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता नहीं है। मैं आपको सूचित करना चाहूंगी कि मैं इन सभी सुविधाओं का त्याग रही हूं।
बता दे इसके पहले नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सुरक्षा में लगे गार्ड को वापस कर दिया था।