इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, दस साल बाद फिर मैदान में ये दो दिग्गज

Old-rivals-face-off-in-Morena-as-BJP-Cong-tied-in-tough-fight

भोपाल। मध्य प्रदेश की मुरैना लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इस सीट पर दोनों ही दल के कद्दावर नेता चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को टिकट दिया गया है। वहीं, उनका मुकाबला कांग्रेस के रामनिवास रावत करेंगे। इस सीट पर 2009 में रावत को तोमर धूल चटा चुके हैं। एक बार फिर दस साल बाद दोनों नेता आमने सामने हैं। राजनीति के पंडितों का मानना है कि रावत के पास 2009 का बदला लेने का इस बार मौका है। 

2009 में हुए लोकसभा चुनाव में तोमर ने इस सीट से रावत को करीब एक लाख वोटों से हराया था। इसके बाद 2014 मोदी लहर के प्रभाव में वर्तमान सांसद अनूप मिश्रा ने कांग्रेस के ब्रिंदावन सिंह सिकरवार को 1.30 लाख वोटों से हराया था। खास बात यह है कि गत 2014 के चुनाव में दूसरे स्थान पर रही बसपा ने इस बार रामलखन कुशवाह को प्रत्याशी बनाया है, जिसके चलते चुनावों में स्थिति इस बार भी त्रिकोणीय नजर आ रही है। हालांकि अभी मुरैना-श्योपुर सीट पर 16 अप्रेल को नोटिफिकेशन जारी कर नामांकन दाखिल होना शुरू होंगे, लेकिन तीनों पार्टियों से उम्मीदवारों के नाम सामने आने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News