भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के 12.53 करोड़ लाभार्थी किसानों के लिए बड़ी खबर है। केन्द्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने 11वीं किस्त के पहले ई-केवाईसी (e kyc Date extended) पूरी करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब किसानों मई 2022 तक ई केवायसी करवा सकते है।संभावना है कि पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त अप्रैल में जारी की जा सकती है।
इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 31 मार्च को होंगे नियमित, सैलरी में भी होगा इजाफा!
पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत लाभ पाने वाले किसानों की 11वीं किस्त के पहले e-KYC पर बड़ी अपडेट आई है।केंद्र सरकार ने अब योजना का लाभ पाने के लिए अनिवार्य eKYC की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है। पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर दी गई जानकारी के अनुसार अब 22 मई 2022 तक eKYC पूरी की जा सकती है, पहले इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2022 थी। ध्यान रहे बिना eKYC के 11वीं किस्त नहीं मिलेगी। अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं कराई है तो जल्द करवा लें वरना आपके खाते में 11वीं किस्त के 2000 रुपए ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे।
इन कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, उम्र में छूट, सरकारी भर्तियों में ऐसे मिलेगा लाभ
बता दे कि पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) योजना के तहत सरकार 2,000 रुपये की तीन किस्त यानी 6000 रुपये सालाना किसानों के खाते में सीधे भेजती है।हर 4 महीने में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। इसके तहत केंद्र सरकार 2 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को सालाना 6000 रुपये भेजती है।अब तक किसानों के खाते में इस योजना की 10वीं किस्त भेजी जा चुकी है और अब अप्रैल में 11वीं किस्त जारी की जा सकती है।
11वीं किस्त का ऐसे चेक करें स्टेटस
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं और राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा
- ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक कर नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनें। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं।
- इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई है।
- यदि आपको ‘FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
ऐसे करें e-KYC
- सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं। दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे। सबसे ऊपर eKYC लिखा मिलेगा। इस पर क्लिक करें
- अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें।AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी डालें।
- अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा। इसको आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर ठीक करा सकते हैं।