Water Vision 2047 : पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, कहा ‘अगले 25 वर्ष की अमृत यात्रा का महत्वपूर्ण आयाम’

Water Vision 2047 : दो दिवसीय ‘वॉटर विजन 2047’ का आयोजन भोपाल में हो रहा है। इस प्रथम अखिल भारतीय राज्य मंत्रियों के सम्मेलन ‘वॉटर विजन @ 2047’ का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया। कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह, सीएम शिवराज सिंह चौहान, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सहित अलग अलग राज्यों के जल मंत्री शामिल हो रहे हैं। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि ‘जल संरक्षण के लिए वॉटर विजन@2047 अगले 25 वर्षों की अमृत यात्रा का एक महत्वपूर्ण आयाम है।’

पीएम मोदी ने दिया ये संदेश

‘देश के जल मंत्रियों का पहला अखिल भारतीय सम्समेलन बहुत महत्वपूर्ण है। आज भारत वॉटर सिक्योरिटी पर अभूतपूर्व काम कर रहा है, अभूतपूर्व निवेश भी कर रहा है। हमारी संवैधानिक व्यवस्था में पानी का विषय राज्यों के नियंत्रण में आता है। जल संरक्षए के लिए राज्यों के प्रयास देश के सामूहिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में बहुत सहायक होंगे। ऐसे में वॉटर विजन@2047 अगले 25 वर्ष की अमृत यात्रा के लिए बेहद महत्वपूर्ण आयाम है। सभी सरकारें एक सिस्टम की तरह काम करें। राज्यों में भी विभिन्न मंत्रालयों के बीच लगातार संपर्क और संवाद हो। इससे उन्हें अपनी प्लानिंग में भी मदद मिलेगी और इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए सब आपस में सहयोग कर आगे बढ़ेंगे।’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।