भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करने वाले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने सोमवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर एक्सिओम-4 मिशन की ऐतिहासिक सफलता के बाद हुई, जिसने भारत को वैश्विक अंतरिक्ष अभियान में एक नई पहचान दिलाई है। प्रधानमंत्री ने उन्हें गले लगाकर आत्मीय स्वागत किया और देश को गौरवान्वित करने के लिए बधाई दी।
मुलाकात के दौरान शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री को Axiom-4 मिशन पैच और अंतरिक्ष से खींची गई पृथ्वी की विशेष तस्वीरें भेंट कीं। इसके साथ ही उन्होंने वह तिरंगा भी सौंपा जिसे वे अपने साथ अंतरिक्ष में ले गए थे। इस मुलाकात को एक औपचारिक भेंट से अधिक भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
अंतरिक्ष यात्रा के बाद भारत लौटे शुभांशु शुक्ला
बता दें कि शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे, जो 25 जून को फ्लोरिडा के नासा कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ और 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा। 18 दिनों के इस मिशन के दौरान अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ मिलकर 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए। वे रविवार को दिल्ली पहुंचे थे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।
पीएम मोदी से मुलाकात
इसके बाद सोमवार को पीएम मोदी के साथ मुलाकात में शुभांशु शुक्ला ने अपने स्पेस स्टेशन के अनुभव साझा किए। उन्होंने मिशन की चुनौतियों, वैज्ञानिक प्रयोगों और भोजन संबंधी कठिनाइयों के बारे में बताया। उन्होंने ये भी बताया कि वे जितने भी वैज्ञानिकों से मिले, उन्होंने भारतीयों को मेहनती और प्रतिभाशाली माना साथ ही भारत के गगनयान मिशन को लेकर भी उत्सुकता ज़ाहिर की।
इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और शुभांशु शुक्ला ने भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन पर भी चर्चा की। यह मिशन भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन है, जिसके तहत भारतीय अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। शुभांशु शुक्ला का अनुभव इस मिशन के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बातचीत को ‘बहुत अच्छी’ बताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि शुभांशु शुक्ला के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने अंतरिक्ष में उनके अनुभवों, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति और भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन सहित कई विषयों पर चर्चा की। भारत को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है।
A wonderful conversation with Shubhanshu Shukla. Do watch! @gagan_shux https://t.co/C3l2TNnMpo
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2025





