गुना। विजय जोगी।
2018 में अतिक्रमण कर शासकीय जमीन कब्जा करने के मामले में 37 कांग्रेसी नेताओं को कुमभराज पुलिस ने नोटिस जारी कर जमीन से जुड़े दस्तावेज पेश करने को कहा है और एक दिवस में जवाब मांगा गया है। वहीं, नोटिस जारी होने के बाद कांग्रेसी नेताओं में खलबली मची हुई है। दौरे के दौरान जब कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा पहुंचे तो मीडिया से बात करते हुए लक्ष्मण सिंह ने कहा कि बीजेपी शासन काल में भी नेताओं पर मामले दर्ज हुआ करते थे और उन मामलों को आज तक खत्म नहीं किया गया।
इसके बावजूद भी अब कांग्रेस के शासनकाल है इसके बावजूद कांग्रेसी नेताओं पर पुलिस नोटिस जारी करके जवाब मांग रही है। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि अगर पुलिस ने किसी भी नेता की गिरफ्तारी की तो सबसे पहले लक्ष्मण सिंह स्वयं गिरफ्तारी देंगे। यह पहला मामला होगा जब सत्ता पक्ष होते हुए भी सत्ता पक्ष का विधायक स्वयं अपनी गिरफ्तारी देगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में क्या नया मोड़ देखने को मिलता है। वहीं पुलिस इस मामले को लेकर साफ कह रही है कि हमने नोटिस जारी किए हैं और 2018 का यह मामला है। सभी से यही कहा गया है कि आप अपने दस्तावेजों के साथ थाने में प्रस्तुत हो जहां एक तरफ कमलनाथ सरकार भू माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है और प्रशासन भी इसको लेकर सख्त रवैया अपना रहा है अब कांग्रेस के ही नेता भू माफिया जैसे प्रकरणों में संलिप्त पाए जा रहे हैं तो ऐसे में सरकार के ऊपर भी बड़ा सवाल खड़ा होता है अतिक्रमण करके कांग्रेसी नेताओं ने जमीन पर कब्जा किया है जिसको लेकर अब राजनीति गरमाई हुई है अब देखने वाली बात यह होगी कि अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली लक्ष्मण सिंह क्या आपने नेताओं को गिरफ्तारी से बचा पाएंगे या फिर स्वयं भी गिरफ्तारी देंगे फिलहाल पुलिस इस मामले में तहकीकात कर रही है और सभी नेताओं को नोटिस देकर एक दिवस में जवाब मांगा गया है।