रतलाम में बोले मोदी-‘नामदार के परिवार ने युद्धपोत को पिकनिक के लिए इस्तेमाल किया’

Published on -
prime-minister-narendra-modi-in-ratlam

रतलाम| लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मध्य प्रदेश की आठ सीटों पर वोट डाले जाने है, अंतिम दौर में राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिया है| वहीं दिग्गज नेताओं की सभाएं हो रही है| सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रतलाम पहुंचे| जहां उन्होंने मंच से सम्बोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा| 

सैलाना रोड बजली हवाई पट्टी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस को भारत माता की जय बोलने से दिक्कत होती है। वो मुझे गाली देते हैं। नामदार गाली से शुरुआत करते हैं। पीएम मोदी ने यहां रतलाम के शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर धर्मेंद्र चौहान का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं शहीद अफसर को नमन करता हूं। एक तरफ तो धर्मेंद्र ने लोगों को बचाने के लिए अपनी जान दे दी। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने नौसेना के युद्धपोत को पिकनिक मनाने के लिए इस्तेमाल किया। कांग्रेस का नामदार परिवार पिकनिक के लिए देश के युद्धपोत का इस्तेमाल करते हैं और निडर होकर कहते हैं, हुआ तो हुआ|  यह सिर्फ तीन शब्द नहीं है बल्कि अहंकार है|  बोफोर्स घोटाले पर एक ही जवाब है हुआ तो हुआ, पनडुब्बी घोटाले पर भी जवाब हुआ तो हुआ, सभी घोटालों पर हुआ तो हुआ| 

इससे पहले भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा मालवा निमाड़ की धरती ने हमेशा से मुझे प्यार दिया है, दस बजे बुलाना कठिन काम होता है, लेकिन हुजूम उमड़ पड़ा है, सभा में माथे ही माथे नजर आ रहे है, आपके इस प्यार और आशीर्वाद के लिए ह्रदय से आभारी हु|   पीएम मोदी ने यहां रतलाम-झाबुआ और मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी जीएस डामोर और सुधीर गुप्ता के समर्थन में सभा को संबोधित किया। मंच पर शिवराज सिंह चौहान और दोनों उम्मीदवारों ने पीएम मोदी का स्वागत किया था।

वोट न डालकर दिग्गी राजा ने बहुत बड़ा पाप किया 

दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा इनका अहंकार कल दिखा। मैं खुद अहमदाबाद वोट डालने गया था। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति कतार में खड़े थे। लेकिन दिग्गी राज वोट डालने नहीं गए। वो दिन भर भोपाल में दौड़ते दिखे कि मुझे भोपाल वालों बचा लो। वरना नौकरी चली जाएगी। आपने वोट का बहिष्कार कर दिया। ऐसा क्या झगड़ा है आपका। अगर प्रत्याशी पसंद नहीं था तो ऐसे ही चले जाते, लेकिन आप तो वहां की जनता से इतना डर गए कि गए ही नहीं। आप तो जाकिर नाइक से भी नहीं डरते हो। फिर आपको अपने ही क्षेत्र के लोगों से डर क्यों लगा। कांग्रेस के महामिलावटी लोगों देश का फर्स्ट टाइम वोटर सारे दलों को बारीकी से देख रहा है। वो देश के विकास के लिए वोट डाल रहा है। उसे आप यही सिखा रहे हैं कि मतदान जरूर नहीं है। दिग्गी राजा आपने बहुत बड़ा पाप किया है| 

कमलनाथ सरकार पर भी बरसे 

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर भी पीएम मोदी ने जमकर हमला बोला| उन्होंने कहा दस दिन के भीतर सबका कर्जा माफ करने की बात कही, उसको भी ठगा की नहीं ठगा। इस पर भरोसा कर सकते हैं क्या ?। आजादी के 55 साल तक एक ही परिवार ने देश को ठगा था। बिजली का बिल हाफ करेंगे, कहा था ना। बिल हाफ हुआ या बिजली की सप्लाई हाफ हुई। आज किसानों के घर पर पुलिस पहुंच रही है। कर्जदार किसानों की जेल जाने की नौबत आ रही है। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। इस सवाल का जवाब है तुगलक रोड चुनाव घोटाला। दिल्ली में जो इनके नामदार हैं, उनके पोस्टर जो आप रतलाम, झाबुआ और उज्जैन मे देख रहे हैं। वो उस चोरी का माल है। वो भ्रष्टाचार है। ये पैसे गरीब बच्चों और प्रसूता माताओं के पोषण के लिए भेजा था। जो इन्होंने लूट लिया।  


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News