इंदौर में 30 अप्रैल तक शादी समारोह बैन का विरोध शुरू

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश भर में भीषण महामारी बन चुके कोरोना के संक्रमण (Covid-19) को नियंत्रित करने के लिए इंदौर में अब शादियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह पहला मौका है जब शादियों के सीजन के ऐन पहले जिला प्रशासन ने संक्रमण बढ़ने की आशंका के चलते शादियों और विवाह समारोह को प्रतिबंधित करना पड़ा है। ऐसा करने वाला इंदौर देश का पहला शहर बन गया है। तो वहीं इंदौर में शादी समारोह बैन का विरोध भी शुरू हो गया है। भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने इस बैन को हटाने की मांग की है। कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने भी जिला कलेक्टर मनीष सिंह से प्रोटोकॉल के साथ शादी समारोह करने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें:-एसएससी सीएचएसएल परीक्षा स्थगित, अभ्यर्थियों ने ट्विटर पर चलाई थी मुहीम


About Author
Avatar

Prashant Chourdia