ग्वालियर। जनता के लिए जनता के ही पैसों से सरकार द्वारा बनाये जा रहे एक हजार बिस्तर के अस्पताल के एक बार फिर भूमिपूजन को लेकर ग्वालियर में संग्राम देखने को मिला| भाजपा नेताओं ने सड़कों पर जमकर विरोध किया। कटोराताल रोड पर भाजपा ने प्रदर्शन किया, धरना दिया और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अस्पताल का फिर से भूमिपूजन करने पर आपत्ति जताई। हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा, वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा| इस दौरान एक भाजपा ग्रामीण के वरिष्ठ नेता और पूर्व जनपद सदस्य जसवंत सिंह गुर्जर की पुलिस से झड़प हो गई और उन्होंने अधिकारी को चांटा मार दिया| जिससे भड़के पुलिस वालों ने भी भाजपा नेता को लाठियों और बंदूक की बट से जमकर पीटा|
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भाजपा नेताओं को शांतिपूर्वक प्रदर्शन की समझाइश दी लेकिन अत्यधिक जोश के चलते विरोध उग्र हो गया। पुलिस को भजपा नेताओं को रोकने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा, वाटर केनन इस्तेमाल करनी पड़ी, आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। सांसद अनूप मिश्रा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जब नहीं थमा तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच तीखी झड़प हो गई। थोड़ी ही देर में ये झड़प मारपीट में बदल गई। पुलिस और भाजपा नेता आपसे उलझ गए। इस दरमियान भाजपा ग्रामीण के वरिष्ठ नेता और पूर्व जनपद सदस्य जसवंत सिंह गुर्जर गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने उनके साथ खींचातानी की और दौड़ा दौड़ा कर मारा, दोनों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की। जसवंत ने पुलिस अधिकारी को चांटा मार दिया फिर पुलिस ने उन्हें जमीन पर पटककर लाठियों और बंदूक की बट की जमकर पीटा जिसके चलते जसवंत गुर्जर के कपड़े भी फट गए। फिर पुलिस ने उन्हें अन्य भाजपा नेताओं के साथ गिरफ्तार पुलिस वैन से पुलिस लाइन भेज दिया।
भाजपा का सड़कों पर उग्र प्रदर्शन देखिये वीडियो