कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, 30 जून तक हो सकेंगे तबादले, 15 जून से शुरू हुई प्रक्रिया, नीति निर्देश जारी, ऐसे मिलेगा लाभ

नगरीय निकाय चुनाव

MP Employees Transfer, MP Transfer Policy : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर होने का लाभ मिलेगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कैबिनेट में हुई बैठक के बाद महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। 30 जून तक अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले किए जाएंगे, जिले के भीतर भी तबादले किए जाएंगे। वही बाहर और विभाग के लिए सीएम की मंजूरी आवश्यक होगी।

तबादले की प्रक्रिया शुरू

मध्यप्रदेश में गुरुवार से तबादले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में तबादले पर से रोक हटाई गई है। 15 जून से 30 जून तक के बीच प्रभारी मंत्री के सहमति से तबादले किए जा सकेंगे।सामान्य प्रशासन विभाग के मुताबिक ट्रांसफर पॉलिसी जारी की गई है। जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से ही जिले में तबादले किए जाएंगे। वहीं राज्य संवर्ग में विभागाध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी के तबादले मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद विभाग द्वारा किए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi