छिंदवाड़ा और शहडोल कलेक्टर को हटाया, बीजेपी की शिकायत के बाद गिरी गाज

removed-chhindwara-and-shahdol-collector-after-bjp-complaint-

भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है| शहडोल और छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर पर चुनाव आयोग की गाज गिरी है| भाजपा की शिकायत के बाद कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा और शहडोल कलेक्टर ललित दाहिमा का तबादला कर दिया गया है| चुनाव आयोग के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है| भरत यादव को छिन्दवाड़ा का नया कलेक्टर बनाया गया है| वहीं  शेखर वर्मा शहडोल के नए कलेक्टर होंगे| इस सम्बन्ध में आदेश होना बाकी है| 

बता दें कि दोनों ही कलेक्टरों के खिलाफ बीजेपी ने अलग अलग शिकायतें की थी। जहां शहडोल कलेक्टर पर मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के साथ बैठक लेने का आरोप है, वही छिंदवाड़ा कलेक्टर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज को पांच बजे के बाद उड़ान की अनुमति नहीं देने और सीएम कमलनाथ के हेलिकॉप्टर को छह बजे के बाद भी उड़ान की अनुमति देने के आरोप है| दोनों के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी|   बीजेपी ने कलेक्टर पर दोहरे रवैया का आरोप लगाया था। भाजपा की शिकायत के बाद चुनाव आयोग के आदेश पर छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा और शहडोल कलेक्टर ललित दाहिमा का तबादला कर दिया गया है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News