अब संघ का तथाकथित पत्र वायरल, शिकायत करेगी भाजपा

Published on -
rss-survey-report-letter-viral-bjp-will-complaint-

भोपाल| मध्य प्रदेश में चुनावी समय में ऑडियो वीडियो वायरल होने का दौर चल रहा है| इस बीच अब संघ की सर्वे रिपोर्ट का तथाकथित पत्र वायरल हुआ है जिसमे बीजेपी की हालत बेहद खराब बताई गई है, इस पत्र में कांग्रेस को 142 सीटों पर मजबूत और भाजपा को सिर्फ 68 सीटों पर जीत मिलने की आशंका जाहिर की गई है|  हालांकि यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है| जिस तरह पिछले दिनों चुनावी समय में पत्र और प्रत्याशियों की सूचियां वायरल हो चुकी है, इसी तरह यह पत्र भी वायरल हो रहा है, जिसको लेकर बीजेपी ने कहा है कि यह गलत है, इसकी शिकायत की जायेगी|

वायरल हो रहे इस पत्र में कहा गया है कि चुनाव के लिए मध्य प्रदेश संघ द्वारा त्रिस्तरीय गोपनीय सर्वे 15 नवंबर से 30 नवंबर 2018 के बीच कराया गया है| जिसमें विभिन्न प्रचारकों एवं मंडल स्तर से प्राप्त आंकड़ों का संकलन कर रिपोर्ट तैयार की गई|  उज्जैन संभाग में भाजपा की स्थिति अचानक से खराब हो गई है, वही इंदौर ग्वालियर रीवा एवं मध्य क्षेत्र में टिकट वितरण की गलतियों का खामियाजा बड़े पैमाने पर नजर आ रहा है| पत्र में कहा गया है कि शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ आक्रोश पहले की तुलना में काफी अधिक हो चुका है जो अब उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता के विरोध के तौर पर भी साफ नजर आ रहा है| नरेंद्र भाई मोदी और अमित भाई की सभाओं का भी जनता पर विपरीत असर पड़ता दिखाई दे रहा है ऐसे में संघ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का भी भाजपा को कोई लाभ मिलता दिखाई नहीं दे रहा है| भाजपा की स्थित एवं असंतुष्ट कार्यकर्ताओं द्वारा भी पार्टी के प्रत्याशियों को कई सीटों पर सीधे-सीधे नुकसान पहुंचाया जा रहा है| पत्र में लिखा है हमारे ताजा सर्वे के मुताबिक कांग्रेस 142 सीटों पर काफी मजबूत स्थिति में है वहीं भाजपा को केवल 68 सीटों पर ही जीत मिल रही है | बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेता भी भाजपा को सीधा समर्थन करने से बच रहे हैं जिससे भी भाजपा के विजय की संभावना दिनों दिन क्षीण होती जा रही है| 

अब संघ का तथाकथित पत्र वायरल, शिकायत करेगी भाजपा


एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ वायरल हुए इस पत्र की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News