ग्वालियर। लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान जारी है| सुबह से हो पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लम्बी लाइने लगी हुई है| वहीं सुबह से ही प्रत्याशी भी वोट डालने पहुँच रहे हैं| कांग्रेस महासचिव और गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में अपने मत का प्रयोग किया।
सिंधिया सुबह ए एम आई शिशु मंदिर स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान सिंधिया ने वोट डालने के बाद मीडिया से चर्चा में दावा किया कि देश में कांग्रेस की स्थिति अच्छी है और हम सरकार बना रहे हैं। मध्य प्रदेश में भी पिछले बीस सालों में सबसे अच्छा परिणाम इस चुनाव में आएगा, विधानसभा चुनाव में भी अच्छा रहा परिणाम मिला, जिसमे ग्वालियर चम्बल का महर्वपूर्ण योगदान रहा| लोकसभा चुनाव में भी मध्य प्रदेश में अच्छा परिणाम मिलेगा| सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मो���ी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गाँधी पर टिप्पणी कर बहुत गलत किया है जनता उन्हें इसका जवाब देगी। सिंधिया मतदान के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र गुना शिवपुरी के लिए निकल गए।