Shashi Tharoor told how he is so good looking and intelligent : शशि थरूर..एक ऐसा नाम जो हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रहता है। फिर चाहे अपने बोल्ड बयान हो या अंग्रेजी भाषा पर शानदार पकड़, वो हैडलाइंस में अपनी जगह बना ही लेते हैं। कांग्रेस नेता थरूर राजनीति में भी अपने खास अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं और लड़कियों/महिलाओं के बीच उनकी लोकप्रियता की बात भी किसी से छिपी नहीं। सोशल मीडिया पर भी वे काफी एक्टिव हैं और अपने चुटीले और रोचक अंदाज़ के लिए मशहूर हैं। एक बार फिर वो सुर्खियों में हैं और इस दफा एक लड़की के सवाल और उसपर दिए उनके जवाब को लेकर खासी बातें हो रही हैं।
फैन ने पूछा कमाल का सवाल
हाल ही में नागालैंड में विधानसभा चुनाव हुए हैं और शशि थरूर यहां अपनी के लिए अपनी पार्टी के प्रचार के लिए पहुंचे थे। यहीं पर एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और यहीं पूछा गया ये सवाल। एक सुपरक्यूट लड़की ने माइक थामते हुए कहा कि ‘अपनी सबसे बड़ी फैन को माफ कीजिएगा अगर वो इस समय आसमान पर है और इस कारण कुछ शब्द गलत तरह से उच्चारित कर दे। मुझे ये पूछने का मौका दुबारा नहीं मिलेगा तो कृपया बताएं कि कोई एक ही वक्त में आश्चर्यजनक रूप से इतना गुड लुकिंग, करिश्माई उसपर इतना ब्रिलिएंट और इंटेलिजेंट कैसे हो सकता है। कृपया ये राज़ साझा करें।’ ये सवाल सुनते ही महफिल में हंसी की फुहारें छूट गई। शशि थरूर भी खुलकर हंसे और सबसे पहले इस बेहतरीन कॉम्लिमेंट के लिए लड़की का शुक्रिया अदा किया। उन्होने कहा कि आप बहुत प्यारी और उदार हैं। और फिर उन्होने जो जवाब दिया वो नहले पे दहला था। उन्होने सुंदरता के सवाल पर कहा कि ‘आप कैसे दिखते हैं उसके लिए मैं कहूंगा कि अपने माता पिता को समझदारी से चुनें। सुंदरता जींस में होती है।’ उनके इस जवाब पर सभी ने हंसकर और तालियां बजाकर उन्हें चीयर किया।
शशि थरूर ने खोला ये राज़
इसके बाद थरूर ने कुछ और जरूरी बातें कही। उन्होने कहा कि ‘कुछ बातें होती हैं जिनके लिए आप कुछ नहीं कर सकते और कुछ बातें होती हैं जिनपर आप मेहनत कर सकते हैं और उन्होने बदल सकते हैं। आप कैसे दिखते हैं इसे बदला नहीं जा सकता लेकिन इसके सिवा आप सबकुछ बदल सकते हैं। मैंने बचपन से पढ़ने की आदत डाली। मुझे ये कहते हुए गर्व है कि पहले लोगों के बीच बोलने में मुझे भी झिझक होती थी लेकिन धीरे धीरे इसपर काम करके आप बेहतर हो सकते हैं। एक बार आप इसे करने की आदत डाल लेते हैं तो आत्मविश्वास पैदा होता है। बार बार प्रैक्टिस करके आप खुद में सुधार ला सकते हैं। कुछ बातों पर आप काम करके बेहतर हो सकते हैं।’ इस तरह उन्होने बताया कि कैसे आप अपने ऊपर काम करके जीवन में गुणात्मक सुधार ला सकते हैं। बहरहाल ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग एक बार फिर उनकी इस अदा पर फिदा हैं।
A 2-minute sidelight from my recent visit to Nagaland seems to be going around on @WhatsApp: here it is! https://t.co/1Eatgjv7W6
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 6, 2023