शिवराज ने दिए तब्लीग जमात में शामिल लोगों के क्वारंटाइन के निर्देश, प्रदेश की अलग-अलग मस्ज़िदों में ठहरे हैं 83 लोग

भोपाल।

प्रदेश में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में प्रदेश के 107 लोग शामिल होने की खबर सामने आई है, जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निजामुद्दीन से प्रदेश पहुंचे लोगों को क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश से 100 से अधिक लोग इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिन्हें चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन में रख उनके आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण का निर्देश दिया गया है और ये कार्रवाई उनके और सभी लोगों के हित के लिये की जा रही है। इसे लेकर सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षक को यह भी निर्देश दिया गया कि धार्मिक कार्यक्रमों के सिलसिले में जो व्यक्ति प्रदेश में घूम रहे हैं उनका विवरण प्राप्त कर उन पर उचित कार्रवाई की जाए। बता दें कि लॉकडाउन में किसी भी तरह के सामूहिक आयोजन पर पूरी तरह रोक लगाई गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News