किसानों के लिए नया विधेयक लाने की तैयारी में शिवराज सरकार, ये हो सकते है प्रावधान

farmers

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। किसान आंदोलन (Farmers Protest) और निकाय चुनावों (Municipal Election 2021) की हलचल के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj Government) जल्द ही ‘मध्य प्रदेश वृक्षारोपण प्रोत्साहन विधेयक'(Madhya Pradesh Plantation Promotion Bill) लाने जा रही है।इसके तहत किसानों और अन्य को उनके खेतों और निजी भूमियों पर लगाए गए नए वृक्षों को बिना अनुमति काटने की छूट होगी तथा वे अपनी भूमियों में सभी प्रजाति के वृक्ष लगा सकेंगे।

Employment : शिवराज सरकार का एक्शन प्लान तैयार, 7 लाख से ज्यादा को मिलेगा रोजगार

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वन विभाग का दावा है कि यह विधेयक लागू करने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य होगा और इससे किसानों की अतिरिक्त आय भी बढ़ेगी। इसको लेकर वन विभाग ने प्रारुप भी तैयार कर लिया है, इसे अब जल्द ही कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में रखा जाएगा।हालांकि इसे मप्र विधानसभा (MP Assembly) के बजट सत्र (Budget 2021) में रखने की तैयारी थी, लेकिन कोरोना (Coronavirus) के चलते सत्र स्थगित हो गया  और अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के हरी झंड़ी मिलते ही पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)