17 करोड़ में हुई ढाई लाख कुत्तों की नसबंदी, विधायक के सवाल पर सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा

-Terror-of-stray-dogs

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के पांच बड़े शहरों में कुत्तों की नसबंदी (Sterilization of dogs) पर 17 करोड़ रूपये (17 crore) खर्च हुए हैं। सरकार ने इस राशि का भुगतान उन एनजीओ (ngo) को किया है जो कुत्तों की नसबंदी का काम कर रहे हैं। लेकिन इसे लेकर अब सवाल उठा है कि आखिर कुत्तों की नसबंदी के लिए क्या कार्यप्रणाली अपनाई गई, किस तरह कुत्तों को पकड़ा गया और एन एनजीओ के साथ सरकार का किस तरह का अनुबंध हुआ है। विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के एक सवाल के जवाब में ये बात सामने आई है।

ये भी देखिये – कोरोना का असर, विधानसभा का सत्र 10 दिन पहले स्थगित


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।