MP में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 3 दिनों में 4 लोगों की मौत, इंदौर में सबसे अधिक मामले, यहाँ जानें आँकड़े

mp corona

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक बार फिर मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in MP) ऐक्टिव हो चुका है। धीरे-धीरे मौत के आंकड़ों में वृद्धि हो रही। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मध्यप्रदेश सरकार भी सक्रिय हो चुकी है। पिछले 3 दिनों में 4 लोगों की मौत हो चुकी हैं। हाल ही में हुए सैंपलों के जांच में 184 संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं। एक तरफ जहां इंदौर में सबसे अधिक मामले देखे जा रहे हैं। वहीं जबलपुर में पिछले 6 दिनों में 4 लोगों की जान चली गई है। इस बीच 220 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े… MP: भोपाल-रतलाम से होकर चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, 8 ट्रेनें रद्द, अगस्त में चलेगी 6 एक्सप्रेस ट्रेनें, देखें शेड्यूल-रूट

प्रदेश में फिलहाल संक्रमित मरीजों की संख्या 1355 है। इंदौर में करीब 454 और भोपाल में 315 ऐक्टिव मामले हैं।फिलहाल इंदौर में 62 ऐक्टिव मामले हैं। दूसरे नंबर पर भोपाल है, यहाँ 41 सक्रिय मामले शनिवार को हुई सैंपलों की जांच में पाए गए। जबलपुर में 15, ग्वालियर में 11, होशंगाबाद में 12, नरसिंहपुर में 6, सीहोर में 6, रायसेन में 5, मुरैना और उज्जैन में 4, बेतूल में 2, हरदा में 2, मंडला, खरगोन और शिवपुरी में भी 2-2 मामले दर्ज किए गए।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"