मप्र विधानसभा चुनाव: 74 प्रतिशत से अधिक मतदान, पिछली बार के मुकाबले 3 फीसदी की बढ़ोतरी

Total-polling-in-MP-74-percent-by-6-PM-polling-is-still-on-at-many-places

भोपाल। भोपाल। मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज शाम पांच बजे समाप्त हुआ। राज्य में शाम 6 बजे तक 74.61 प्रतिशत मतदान हुआ। कुछ जगह पर अभी भी वोटिंग जारी है, अंतिम आंकड़े अभी और बढ़ सकते हैं। शाम पांच बजे के बाद भी मतदान केद्रों में लंबी कतारें लगी हुई हैं। निर्वाचन आयोग का कहना है कि कतारों में लगे सभी लोगों को मतदान का मौका दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि, पिछली बार से इस बार तीन प्रतिशत मतदान बढ़ा है। मतदान के दौरान 843 बैलट यूनिट बदले गए। 881 कंट्रोल यूनिट बदले गए हैं। वहीं, 2126 वीवीपैट बदली गईं। पिछले चुनाव में 72.23 था। वहीं, राजधानी भोपाल में 53 बैलट यूनिट, 45 कंट्रोल यूनिट और 74 वीवीपैट मशीन बदली गई। एक-दो घटनाओं को छोडक़र मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। हालांकि ड्यूटी पर तैनात तीन कर्मचारियों का निधन हो गया। ये जानकारी राज्य चुनाव आयुक्त वीएल कांताराव ने दी। सबसे अधिक सतना जिले में मशीनें बदली गईं। इंदौर, गुना और धार जिले में एक एक यानी कुल तीन मतदान कर्मचारियों की मृत्यु हृदयाघात और अन्य बीमारियों से हुयी है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News