जबलपुर में विश्वविधालय की परीक्षाएं स्थागित, भोपाल में भी अलर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। शुक्रवार देर शाम हालात बेकाबू हो जाने के बाद यह फैसला लिया गया। साथ ही शहर के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश भी दे दिए गए। जबलपुर शहर के चार थाना क्षेत्रों कर्फ्यू के बाद रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की शनिवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं। कुलपति प्रो.कपिल देव मिश्र के अनुसार सेमेस्टर,सीबीसीएस सहित सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। वहीं, भोपाल में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा है। 

जबलपुर में सीएएस के विरोध में हिंसक प्रदर्शन के बाद चार थाना क्षेत्रों गोहलपुर, मिलौनीगंज, हनुमानताल, अधारताल में लगाया गया कर्फ्यू जारी है। रात में ही करीब रैपिड एक्शन फोर्स और एक हजार से ज्यादा पुलिस जवानों को आस-पास के जिलों से यहां बुला लिया गया था। कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस ने लाउड स्पीकर से एनाउंसमेंट से किया किया कोई भी घर के बाहर न निकले। इसके साथ ही इन थाना क्षेत्रों की सभी गलियों में पुलिस फोर्स तैनात किया गया तो रातभर गश्त करते रहे। कर्फ्यू लगाए जाने के बाद यहां रात में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News