उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से किसानों को लेकर किए सवाल, जीतू पटवारी ने जताया आभार

कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों का मुद्दा उठाने के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति जी ने किसानों के दर्द को समझा और शिवराज जी को उनके गैर-जिम्मेदार रवैये पर सख़्त आईना दिखाया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि किसानों को दया नहीं, न्याय चाहिए। लेकिन बीजेपी की नीतियाँ अब तक सिर्फ धोखा साबित हुई हैं।

Virendra Sharma
Published on -

Jitu Patwari on farmers issue : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान किसानों से संबंधित गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा कि किसानों से किए गए वादे क्यों पूरे नहीं हुए और क्यों किसान पिछले साल से ही आंदोलनरत हैं, जबकि अब भी उनकी समस्याएं हल नहीं हो रही हैं। इसके बाद अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किसानों की बात करने के लिए उपराष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने जब कार्यक्रम में किसानों को लेकर सवाल किए तो मंच पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि ‘भारत के प्रधानमंत्री आज विश्व के शीर्ष नेताओं मे गिने जाते हैं..जब ऐसा है तो किसान परेशान क्यों है। ये बहुत गहराई का मुद्दा है। इसका मतलब है कि हमारी नीतियां सही नहीं जा रही है। किसान अकेला और असहाय है।’

उपराष्ट्रपति ने शिवराज सिंह चौहान से किए सवाल

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक कार्यक्रम में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से किसानों से किए गए वादों के न पूरा होने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी किसान आंदोलन कर रहे थे और इस साल किसानों का आंदोलन जारी हैं, जबकि सरकार ने उन्हें बेहतर भविष्य देने का वादा किया था। उन्होंने यह भी पूछा कि जब भारत वैश्विक मंच पर एक बड़ी ताकत बन चुका है, तब किसान क्यों अब भी इस तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। उपराष्ट्रपति ने शिवराज सिंह चौहान को संबोधित करते हुए कहा कि ‘कृषि मंत्री जी, एक एक पल भारी है। मेरा आपसे आग्रह है कि कृपया बताइए कि क्या किसान से वादा किया गया था, और वादा क्यों नहीं निभाया गया। वादा निभाने के लिए हम क्या कर रहे हैं।’

जीतू पटवारी ने किसानों का मुद्दा उठाने के लिए दिया साधुवाद

इसके बाद जीतू पटवारी ने एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान से सवाल किए हैं और ये मुद्दा उठाने के लिए उपराष्ट्रपति का धन्यवाद किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि ‘कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, आपने बड़े-बड़े मंचों से कहा था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे, गेहूँ और धान की MSP ₹2700 और ₹3100 कर देंगे। लेकिन आपकी तरफ़ से किसानों को केवल धोखा मिला। माननीय उपराष्ट्रपति जी ने आपकी नीतियों और नीयत को उजागर कर आपकी मंशा को सबके सामने ला दिया। हम किसान, जो सर्दी, गर्मी, बारिश और धूप में 12 महीने मेहनत करते हैं ताकि देश का कोई भी बच्चा भूखा न सोए, वहीं आप दिन-रात इस कोशिश में लगे हैं कि हम फसल के दाम न मिलने पर आँसू बहाएँ, खाद की लाइनों में लगकर लाठियाँ खाएँ, और बिजली के बढ़ते बिलों से परेशान होकर खेती छोड़ने पर मजबूर हो जाएँ। मैं माननीय उपराष्ट्रपति जी का साधुवाद करता हूँ, जिन्होंने हम किसानों के दर्द को समझा और शिवराज जी को उनके गैर-जिम्मेदार रवैये पर सख़्त आईना दिखाया। शिवराज जी, किसान को दया नहीं, न्याय चाहिए। आपकी नीतियाँ अब तक केवल धोखा साबित हुई हैं।’


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma

Other Latest News