हरियाणा में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। एक साथ 79 प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इसमें 12 आईएएस और 67 एचसीएस अफसर शामिल हैं। उन्हें नए पद की जिम्मेदारी सौंप गई है। तबादले और नियुक्ति को लेकर कार्मिक विभाग ने मंगलवार को आदेश (IAS Transfer Order 2025) जारी किया है।
आदेश के तहत कई जिलों के आयुक्त और कई विभागों के डायरेक्टर जनरल बदले गए हैं। वहीं कई शहरों की सिटी मजिस्ट्रेट के प्रभार में भी बदलाव हुआ है। कई अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। आईएएस ऑफिसर डॉ शामिल, निदेशक, पर्यटन, हरियाणा एवं विशेष सचिव, पर्यटन विभाग को हरियाणा राज्य भंडारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इन आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
- सलोनी शर्मा को अतिरिक्त उपायुक्त सह जिला नागरिक संसाधन सूचना आधिकारिक भिवानी पद पर भेजा गया है। जिला नगर आयुक्त भिवानी पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
- हर्षित कुमार को आयुक्त नगर निगम सोनीपत और जिला नगर आयुक्त सोनीपत पद पर नियुक्त किया गया है।
- राहुल मोदी को जिला नगर आयुक्त रेवाड़ी बनाया गया है।
- सुधीर राजपाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- मत्स्य विभाग आयुक्त एवं सचिव पद पर अमनीत पी कुमार को नियुक्त किया गया है। उन्हें आयुक्त एवं सचिव अभिलेखागार विभाग पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
- आशिमा बराड़ को सहकारिता विभाग के आयुक्त एवं सचिव पद पर भेजा गया है। इसके अलावा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक भी बनाया गया है।
- फूल चंद मीना को रोहतक आयुक्त और मण्डल पद पर नियुक्त किया गया है।
- शेखर विद्यार्थी को अतिरिक्त महानिदेशक, अग्निशमन विभाग का अतिरिक्त प्रभार उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ सौंपा गया है।
- दुष्मंत कुमार बहरा को परिवहन आयुक्त और परिवहन विभाग सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- अंशज सिंह को महानिदेशक, स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय विभाग प्रबंधन संस्थान और अंबाला मंडल आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है।
- विनय प्रताप सिंह को आबकारी एवं कराधान आयुक्त और आबकारी एवं कराधान विभाग के विशेष सचिव पद का प्रभार सौंपा गया है।