इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में चोरों ने पूर्व कुलपति के घर पर धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि चोर जब वारदात को अंजाम दे रहे थे उस वक्त उन्हें इस बात का भान नहीं था कि सीसीटीवी कैमरे की जद में वो आ चुके हैं। मीडिया के सवाल पर जवाब में पुलिस ने कहा कि किसी के पास काम नहीं होगा तो वो कुछ तो करेगा। पुलिस का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें:-राजस्थान से लाई जा रही 188 पेटी अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, वारदात इंदौर के तीन थाना क्षेत्र के बार्डर से लगी हुई रतलाम कोठी में रहने वाले पूर्व कुलपति के घर देर रात 3 बजे के लगभग की है। जहां चोर ग्रिल तोड़कर घर में घुसे और कीमती सामान चुरा ले गए। घटना के समय कुलपति अपने घर में पहली मंजिल पर सो रहे थे। वहीं चोर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना
संयोगितागंज थाना क्षेत्र में पूर्व कुलपति डॉ. भरत छपरवाल के घर शुक्रवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच बदमाश खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए और सामान चुरा लिया और शोर सुनाई देने पर जब परिजन उठे तो बदमाश भाग गए। कुछ देर बाद ही ये भी पता चला कि चोरों ने आनंदीलाल खजांची के घर में भी चोरी की है। मनोज के घर में CCTV कैमरे लगे हैं और उसमें बदमाश कैद हो गए है। चोर पूर्व कुलपति के घर में रखे सोने की अंगूठी, भगवान की चांदी की मूर्ति व 50 हजार नकद चोर बड़ी आसानी से चुरा कर ले गए।
कोरोना कर्फ्यू में चोरी के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस का अजीबो-गरीब जवाब#indorePolice #Indorecrime @IndoreCollector @SP_Indore_west pic.twitter.com/LyPoQUGGwY
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 29, 2021
पुलिस का जवाब
पुलिस ने मीडिया से बातचीत में वारदात की जानकारी दी और जब पूछा गया कि वर्तमान में कोरोना कर्फ्यू लागू है। बावजूद इसके चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ईस पर जांच अधिकारी ने कहा कि किसी के पास काम नहीं होगा तो वो कुछ तो करेगा। फिलहाल, पुलिस की ये बात कई सवाल व्यवस्था पर उठाने के लिए काफी है।