क्यो नाराज हैं सीनियर मिनिस्टर गोविन्द सिंह

Why-are-senior-ministers-Govind-Singh-upset

भोपाल| मध्य प्रदेश में मंत्री अपनी ही सरकार में लोगों की मांगों को पूरी नहीं करा पा रहे हैं, अधिकारियों और मंत्रियों की पटरी नहीं बैठ रही है, अनेकों बैठकों में मंत्रियों का यह दर्द सामने आ चुका है| लोगों की मांगों पर मंत्री फैसले नहीं कर पा रहे हैं| जिन वचनों को लेकर कांग्रेस सत्ता में आई उन वादों को पूरा करने में भी मंत्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड रहा है| सोशल मीडिया पर सामान्य प्रशासन मंत्री गोविन्द सिंह का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वो अतिथि शिक्षकों की मांग पर हाथ खड़े करते हुए कह रहे हैं कि अधिकारी मानने को तैयार नहीं हैं आप मुख्यमंत्री से मिलो| 

ऑडियो में फ़ोन पर बातचीत करने वाला शख्स खुद को हरदा निवासी अतिथि शिक्षक बताते हुए अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन भर्ती में रिटायर्ड शिक्षकों की तरह अनुभव के 100 अंक दिए जाने की मांग पर मंत्री ड़ॉ गोविन्द सिंह से चर्चा कर रहा है| जिस पर नाराज मंत्री अपनी ही सरकार में काम नहीं करा पाने से नाराज होकर कह रहे हैं कि मेने सब कर लिया, अधिकारी मानने को तैयार नहीं है, आप मुख्यमंत्री से मिलो| उन्होंने यह भी कहा कि दो चार लोगों के आने से काम नहीं चलेगा, प्रदेश भर के अतिथि शिक्षकों को लाकर सुबह मुख्यमंत्री से मिलो| बिना इसके होगा नहीं, जब तक सीएम नहीं चाहेंगे, हमारी मानने को तैयार नहीं है| सब इकठ्ठा होकर मिलो तो सब हो जाएगा| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News