युवा बेरोजगारों को मिलेगी सौगात, यह है सरकार का प्लान

भोपाल। प्रदेश सरकार अब शिक्षित बेरोजगारों से खेती कराने की तैयारी में है। इसके लिए बाकायदा बेराजगारों को खेती के लिए जमीन लीज पर दी जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। नई नीति आने के बाद बेरोजगार सरकारी जमीन पर फल एवं फूलों की खेती कर सकेंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऐसी शासकीय भूमि चिन्हित की जाए, जहाँ पानी की व्यवस्था हो। इस भूमि पर संरक्षित खेती जैसे फूल-फल, सब्जी तथा एक्जोटिक फसलों ऑर्नामेंटल नर्सरी नर्सरी के साथ ही टीशू  कल्चर आदि विकसित किए जाए। उन्होंने कहा कि यह भूमि शिक्षित बेरोजगारों को दी जाए, जिससे वे इसके जरिए अपने लिए रोजगार के साधन विकसित कर सकें। इसके लिए शिक्षित बेरोजगारों को उद्यानिकी फसलों के लिए भूमि के उपयोग का अधिकार देने संबंधी नई नीति शीघ्र बनाने के निर्देश दिए है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News