आज ही छोड़े ये गलत आदतें नहीं तो आंखे हो जाएगी खराब, ये कर लिया तो बुढ़ापे तक साथ देगी आंखें!

आजकल की बिजी लाइफ में हम अपने शरीर का ठीक प्रकार से ध्यान नहीं रख पाते हैं। कुछ गलत आदतें हमारी आंखों को भी नुकसान पहुंचा रही हैं और हमें इसका अंदाज़ा भी नहीं हो रहा है। ऐसे में आपको ऐसी आदतें आज ही छोड़ देनी चाहिए जिससे आपकी आंखें बुढ़ापे तक भी आपका साथ दे सकें।

आज के इस मॉडर्न युग में हर व्यक्ति अपने-अपने काम में बिजी है। इस व्यस्त लाइफस्टाइल में हम ठीक से रहन-सहन पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। आजकल का खाना हमारे हेल्थ पर गहरा असर डालता है। यह लाइफस्टाइल हमारे शरीर को नुकसान भी पहुंचा रही है। इसके अलावा हमारी कुछ आदतें भी ऐसी हैं जो हमारे शरीर को खराब कर रही हैं और हमारे महत्वपूर्ण अंगों को नुकसान पहुंचा रही हैं। इन्हीं में से एक हैं हमारी आंखें, जिन्हें हमारी इस बिजी लाइफस्टाइल से नुकसान हो रहा है।

दरअसल, कुछ ऐसी आदतें होती हैं जिनके कारण हमारी आंखें खराब हो रही हैं। आज के इस डिजिटल युग में आंखों का अच्छे से ख्याल रखना मुश्किल हो गया है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी आदतें बता रहे हैं जिन्हें छोड़कर आप अपनी आंखों का ख्याल रख सकते हैं।

MP

स्क्रीन टाइम पर ध्यान देना होगा

सबसे पहले आपको स्क्रीन टाइम पर ध्यान देना होगा। आज के समय में लगभग हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है और इस स्मार्टफोन का हद से ज़्यादा उपयोग हम कर रहे हैं। इसके अलावा जो लोग ज़्यादा समय कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर बिताते हैं, उनकी आंखें धीरे-धीरे खराब हो रही हैं। ऐसे में आपको ज़्यादा स्क्रीन टाइम से बचना चाहिए, जिससे आपकी आंखों पर इसका बुरा असर न पड़े।

धूम्रपान या शराब का नशा भी आंखों को खराब करता है

इसके साथ ही धूम्रपान या शराब का नशा भी आंखों को खराब करता है। बहुत से लोगों को अधिक धूम्रपान या शराब पीने की गंदी आदत होती है। इस वजह से उनकी आंखें भी कमजोर होती जाती हैं। अगर आप भी इन नशों के आदी हो गए हैं तो आपको आज ही इन आदतों को छोड़ देना चाहिए क्योंकि आपकी आंखें इससे खराब हो रही हैं।

अपर्याप्त नींद भी हमारी आंखों पर बुरा असर डालती है

इतना ही नहीं, आजकल की लाइफस्टाइल में लोग हद से ज़्यादा स्ट्रेस ले रहे हैं। स्ट्रेस और एंज़ायटी के कारण उन्हें ठीक प्रकार से नींद नहीं आती है और अपर्याप्त नींद भी हमारी आंखों पर बुरा असर डालती है। ऐसे में इन सभी से बचें और अपनी आंखों का ख्याल रखें और 6 से 7 घंटे की न्यूनतम नींद अवश्य लें।

आंखों का ठीक प्रकार से ध्यान रखने के लिए आपको हमेशा हेल्दी खाने पर भरोसा रखना चाहिए। हमेशा अपनी डाइट में हरी सब्जियों और फलों को शामिल करना चाहिए। इसके अलावा आंखों की एक्सरसाइज़ भी आपको करनी चाहिए। आपका शरीर एक्टिव रहेगा और ब्लड का फ्लो बना रहेगा, तो आपकी आंखें भी हमेशा मजबूत रहेंगी।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News न्यूज़ नहीं करता।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News