Burned Tounge Remedies: जीभ हमारे शरीर का संवेदनशील अंग है। कभी कभार गरम खानपान के चलते जीभ जल जाती है। गरम-गरम खाना बहुत मजेदार लगता है लेकिन कई बार यह जीभ को बुरी तरह जला देता है। वैसे तो अगर जीभ जल जाती है तो यह दो से तीन दिन में ठीक हो जाती है लेकिन अगर आपको अच्छा नहीं लग रहा है और आप अपनी जली हुई जीभ को जल्द से जल्द ठीक करना चाहते हैं, तो कुछ घरेलू उपाय को अपनाना बेहतर होता है। इसी के चलते आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सरल घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिन्हें अपनाने से तुरंत जली हुई जीभ की परेशानी से राहत मिलेगी, तो चलिए जानते हैं।
जली हुई जीभ से राहत पाने के लिए क्या करें
आइसक्रीम खाएं
अगर जीभ जलने की समस्या से आप परेशान है तो आप आइसक्रीम का सेवन करें या फिर बर्फ के टुकड़े को मुंह में रखें। ऐसा करने से जल्द ही जली हुई जीभ की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।
नमक के पानी से कुल्ला करें
जली हुई जीभ की समस्या से तुरंत राहत पाने के लिए नमक के पानी से कुल्ला करना बहुत अच्छा उपाय माना गया है। इससे संक्रमण को रोकने में भी मदद मिलती है।
दही खाएं
जीभ जलने की समस्या को खत्म करने के लिए दही का सेवन बहुत अच्छा माना जाता है। जीभ जलने पर एक चम्मच दही अपने मुंह में कुछ मिनट के लिए रखें। ऐसे में जल्द ही जली हुई जीभ की समस्या से राहत मिलेगी।
बेकिंग सोडा से करें यह उपाय
जली हुई जीभ की समस्या को दूर करने के लिए चुटकी भर बेकिंग सोडा पानी में घोलें। फिर इस बेकिंग सोडा वाले पानी से कुल्ला करें। एक चुटकी बेकिंग सोडा कई समस्याओं का समाधान है।
चीनी खाएं
जीभ जलने की समस्या से तुरंत राहत पाने के लिए चुटकी भर चीनी तुरंत खाएं। लेकिन चीनी को चबाए नहीं मुंह में अपने आप घुलने दें। ऐसा करने से जल्द ही जली हुई जीभ ठीक हो जाएगी।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।